Har Ghar Tiranga campaign organized in Kunti Naman Institute
हरिद्वार। हर घर तिरंगा अभियान को लेकर लोगों का उत्साह अपने चरम पर है।
जगह जगह पर क्या राजनीतिक क्या सामाजिक सभी संस्थाएं इस अभियान का हिस्सा बन रही है।
खास खबर मदन की इस धार्मिक यात्रा पर कांग्रेस हो गई आग बबूला
बुधवार को हरिद्वार के जानेमाने शिक्षण संस्थान ने भी हर घर तिरंगा अभियान में अपनी भागेदारी की।
कुंती नमन कॉलेज हरिद्वार में आज हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
कुंती नमन कॉलेज के निदेशक राजेंद्र कुमार जोशी ने कहा
आइये साथ मिलकर प्रधानमंत्री Narendra Modi के द्वारा चलाए जा रहे।
“हर घर तिरंगा अभियान” मैं भागीदार बने एवं आजादी के इस महापर्व को भव्य बनाएं।
कॉलेज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पारस सैनी ने बताया कि तिरंगा हमारी शान है और तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया।
तिरंगा यात्रा में कुंती नमन कॉलेज की के छात्र एवं छात्राओं, अध्यापकों ने हिस्सा लिया नरेंद्र कुमार, डॉ दीपिका वत्स, नेहा त्यागी ,नेहा धीमान, पारुल जोशी ,
पारुल , प्रियंका बर्मन, मेघा विशाखा शर्मा, प्रियंका कश्यप, मोनिका सिंह, श्रेया शर्मा, योगेश कुमार, समा परवीन ,अदिति चौधरी, रिचा पाल ,युक्ति जैन, मनीषा, फार्मेसी विभाग की प्राचार्य ऋषिका चौहान
More Stories
Paryagraj Mahakumbh – मेले में उत्तराखंड को मिली निःशुल्क भूमि, होगा फायदा
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमड़ा जनसैलाब
कोटद्वार के युवाओं के लिए खुशखबरी, 29 दिसंबर को लगेगा रोजगार मेला