पूर्व कर्मचारी इस समस्या के लिए पीएम मोदी और यूजीसी को पत्र लिखेंगे
– हरिद्वार गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कर्मचारी अपनी समस्या के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूजीसी को पत्र लिखने की तैयारी कर रहे हैं
हम बात कर रहे हैं गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पूर्व कर्मचारियों की जो इन दिनों अपनी पेंशन को लेकर परेशानियों से जूझ हो रहे हैं
खास खबर- डेपुटेशन पर आने वाले अधिकारियों से नाराज उत्तराखंड के अधिकारी
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार के पेंशनरों को परेशानियों में जीने के लिए मजबूर है।
मई 2023 को आधी पेंशन मिल थी, इसे पिछले चार महीने से ज्यादा समय दिया गया लेकिन गुरुकुल प्रशासन पेंशनर्स को पेंशन देने में असमर्थ बना हुआ है।
प्रशासन में सेवा निवृत्त कर्मचारियों के बीच यह भी शामिल है कि अंतिम पेंशन क्यों नहीं मिल रही है। गुरुकुल प्रशासन पेंशनर्स को मेडिकल की सुविधा का भी भुगतान किया जाता है।
शुक्रवार को पेंशनर्स की सहायक कंपनियों की आपात बैठक विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग में आयोजित की गई।
जिसमें तय किया गया कि पिछले मठाधीशों को इस विषय में प्रधानमंत्री, मूर्तिकार, विश्व विद्यालय अनुदान आयोग, शिक्षा मंत्रालय, विरोधी मठाधीशों के नेताओं को पुनः आरंभ पत्र लिखा जाए, और सहायता की राशि दी जाए।
अगर अब भी सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो पेंशनर्स आंदोलन के लिए भी मजबूर हो जाएंगे।
इस बैठक में कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात भी कही गई.
बैठक में अध्यक्ष डॉ. भारत रत्न, सचिव महासचिव सुंदरियाल, प्रोफेसर बीडी जोशी, पीआरओ मुकेश रंजन, पीआरओ एस.के.श्री, प्रो पीएप्ल रीडर्स, हेमन्त आत्रेय, महावीर यादव, चंद्रा प्रकाश, द्विजेन्द्र पंत, डॉ. प्रदीप जोशी आदि शामिल हुए।
More Stories
Olivia International School पहुँची फायर ब्रिगेड की टीम
नर सेवा की नारायण सेवा का मूल मंत्र है – जोशी
हरिद्वार में मजार गिरने के बाद सामने आया संत केनक्शन