देहरादून। नगर निगम देहरादून द्वारा दीपावली, छठ पूजा एवं अन्य त्योहारों को ध्यान में रखते हुए 11 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक संपूर्ण शहर में विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किया गया।
10 दिवसों में लगभग 702.2 टन अतिरिक्त कचरा नगर निगम क्षेत्र से एकत्र कर शीशमबाड़ा ट्रांसफर स्टेशन एवं प्रोसेसिंग प्लांट तक पहुंचाया गया है।
शहर से प्रतिदिन 100–150 टन अतिरिक्त कचरा उठाया जा रहा है। इस कार्य के लिए अतिरिक्त ट्रैक्टर ट्रालियां एवं अन्य वाहन लगाए गए हैं।
सभी कूड़ा संग्रहण वाहनों को अतिरिक्त ईंधन उपलब्ध कराया गया है ताकि वार्डों में अतिरिक्त ट्रिप लगाकर दीपावली के दौरान उत्पन्न कचरे का समय पर निस्तारण सुनिश्चित किया जा सके।
साथ ही, प्रतिदिन 5 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां ग्रीन वेस्ट संग्रह के लिए चलाई जा रही हैं।
नगर आयुक्त ने Rasha Infrastructure, जो कि Kargi MTS एवं Sheeshambada प्रोसेसिंग प्लांट का संचालन कर रही है,
को दोनों शिफ्टों में कार्य करने तथा सभी CSI/SI को अपने-अपने वार्डों की स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।
नगर निगम का यह विशेष स्वच्छता अभियान छठ पूजा तक निरंतर जारी रहेगा, ताकि देहरादून शहर स्वच्छता के क्षेत्र में एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत कर सके।

More Stories
Chandi Devi मंदिर की ट्रस्टी गीतांजलि ने आरोपों को बताया निराधार
CBI Inquiry में पहली कार्यवाही, असिस्टेंट प्रोफेसर गिरफ्तार
Guru Teg Bahadur Singh 350 वी जयंती पर जुटी बड़ी हस्तियां