Chandi Devi पूर्व महंत के आरोपों पर मंदिर ट्रस्टी का पलटवार
कोर्ट के मुकदमा दर्ज करने के आदेश के बाद समाने आया बयान
न्यायपालिका पर पूरा भरोसा, जांच में करेंगे पूरा सहयोग – गीतांजलि गिरी
हरिद्वार। न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय के आदेश के बाद Chandi Devi परमार्थ ट्रस्ट की ट्रस्टी गीतांजलि गिरी ने अपना बयान जारी किया है।
यह भी पढ़ें – भाजपा के पूर्व विधायक का किस बड़े नेता के इशारे पर निकाला जा रहा जुलूस!
मीडिया को जारी बयान में जहां उन्होंने जांच में पूरा सहयोग करने की बात कही है तो वही उन्होंने मीडिया से फैक्ट चेक कर खबर प्रकाशित करने की भी अपील की है।
उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि न्यायपालिका ने एक आदेश पारित किया है। हम न्यायपालिका पर पूरा भरोसा रखते हैं और जांच में पूर्ण सहयोग करेंगे।
हमें विश्वास है कि सत्य अवश्य सामने आएगा।

मीडिया से अपील करते हुए गीतांजलि ने कहा कि कुछ मीडिया संस्थान मुझे “पूर्व पत्नी” लिख रहे हैं, जो पूरी तरह गलत और भ्रामक है। उनसे अनुरोध है कि फैक्ट-चेक कर ही समाचार प्रकाशित करें।
उन्होंने कहा कि जहां तक रोहित गिरी और रीना का प्रश्न है, इन दोनों पर मैंने पूर्व में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद वे हमारे विरुद्ध निराधार आरोप लगा रहे हैं।
उन्होंने स्वयं स्वीकार किया है कि वे लिव-इन रिलेशन में रहते हैं और उनकी एक बेटी है।
अब यह सभी जानते हैं कि बिना विधिक तलाक के दूसरी महिला के साथ रहना वैध है या अवैध।
मीडिया को जारी अपने बयान में उन्होंने कहा कि हमारा माँ Chandi Devi पर अटूट विश्वास है—सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं।


More Stories
CBI Inquiry में पहली कार्यवाही, असिस्टेंट प्रोफेसर गिरफ्तार
Guru Teg Bahadur Singh 350 वी जयंती पर जुटी बड़ी हस्तियां
Dayanand Saraswati – आर्य समाजियों ने कुछ इस तरह दिया महर्षि के सिद्धांतों का संदेश