January 28, 2026

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Babita sharma became vyapar mandal president of Subhash Ghat Haridwar

बबीता शर्मा को सुभाष घाट व्यापार मंडल की जिम्मेदारी

बबिता शर्मा को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल (सुभाष घाट इकाई) की पहली महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

उत्तराखंड के हरिद्वार के सुभाष घाट स्थित प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है।

जिसमें बबिता शर्मा को पहली महिला अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है।

इसके साथ ही मंडल में अन्य पदाधिकारियों की भी घोषणा की गई है, जैसे कि पंडित नवीन शर्मा (महामंत्री), नितिन शर्मा (कोषाध्यक्ष) और विशाल भट्ट (उपाध्यक्ष) चुना गया है।

यह नियुक्ति स्थानीय व्यापारिक समुदाय में महिला नेतृत्व और भागीदारी को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखी जा रही है। बबीता शर्मा ने कहा कि व्यापारी भाइयों के हितों के लिए वे हमेशा आगे रहेगी। उन्होंने आगामी कुंभ में व्यापारियों के हितों को भी ध्यान में रखते हुए काम किए जाय इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

बबीता शर्मा ने कहा कि कुंभ प्रशासन के साथ तालमेल बनाकर इस कुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए प्रयास किया जाएगा।

इस अवसर पर बबीता शर्मा के अध्यक्ष चुने जाने पर व्यापारियों में भी खास उत्साह देखने को मिला। कमल खड़का ने कहा कि बबीता जी वैसे भी व्यक्तिगत रूप से लोगों के सुख दुःख में खड़ी रहती है

Babita sharma became vyapar mandal president of Subhash Ghat Haridwar और अब जब उन्हें सुभाष घाट व्यापार मंडल की जिम्मेदारी दी गई है तो उनका व्यापारियों के साथ अभिवाभावक वाला स्नेह ओर भी बढ़ेगा।

About The Author