हरिद्वार के चण्डी घाट पर, 1400 वर्षों में धर्म रक्षा में बलिदान हुए करोड़ों हिंदुओं का
9 साल से सामूहिक तर्पण का सिलसिला लगातार जारी।
अयोध्या फ़ाउंडेशन की संस्थापक मीनाक्षी शरण ने देश विदेश से आए हिंदुओं और हिंदू संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ हरिद्वार के चण्डी पाट पर इस वर्ष नौवाँ सामूहिक तर्पण किया।
मीनाक्षी शरण गत 9 वर्षों से, सर्व पितृ अमावस्या पर धर्मरक्षा में बलिदान हुए अज्ञात हिन्दुओं के सामूहिक तर्पण का आयोजन कर रही हैं।
सुनिए किस उद्देश्य के तहत अयोध्या फाउंडेशन करता है सामूहिक तर्पण
उन्होंने बताया कि एतिहासिक आकलन के अनुसार 14 सदियों में धर्म, आस्था, हिंदू पहचान, एवं संस्कृति बचाए रखने के लिए 80 करोड़ हिन्दुओं ने अपने प्राणों की आहूति दी- लड़ते लड़ते मरना स्वीकार किया मगर धर्म परिवर्तन नहीं।
जिन करोड़ों हिंदुओं ने इतना लंबा धार्मिक संघर्ष कर के हमें हिन्दू होने का सौभाग्य दिया, उन पितरों के ऋण आज भी हिंदू समाज पर बकाया हैं।

उन्हीं करोड़ों हिंदुओं के हजारों वर्षों के संघर्ष के कारण आज भारत अपने मूल स्वरूप में जीवित है, अगर आगे भी एक जीवित सभ्यता के रूप में रहना है, तो हिंदुओं को सनातन धर्म संस्कारों और अपने गौरवशाली इतिहास के प्रति जागरूक होना ही होगा, उन करोड़ों पूर्वजों के बलिदान जीवित रखने के लिये उनके #सामूहिक तर्पण करने ही होंगे जिन्होंने सनातन सभ्यता का अस्तित्व बनाए।
हरिद्वार के चण्डी घाट पर मीनाक्षी शरण के साथ, मीनाक्षी शरण के साथ देश के सभी क्षेत्रों से आए हिंदू एवं हिन्दू संस्थाओं के प्रतिनिधियों: राजनीतिक सलाहकार श्री निशीथ शरण, चंडीगढ़ से ब्रांड निर्माता व्यवसायी शिवानी सोही एवं गुरप्रताप सिंह सोही, श्रीमती और श्री तिरलोक सिंह सोही, शाश्वत भारत ट्रस्ट देहरादून के संस्थापक डॉक्टर कुलदीप दत्ता, रिटायर्ड कर्नल विवेक गुप्ता, CII उत्तराखंड के अध्यक्ष, उद्योगपति अशोक कुमार विंडलस, हिंदू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक, डॉ. चारुदत्त पिगले एवं श्रीराम लुकतुके, हिंदू रक्षा मंच हिमाचल प्रदेश मंत्री कमल गौतम, डॉक्टर महेंद्र ठाकुर, कर्नल हनी बख्शी- पूर्व ख़ुफ़िया अधिकारी, कर्नल राजीव कोतवाल, अमृतसर से रणजीत सिंह जी कालरा, गढ़ सेना देहरादून के विमल उनियाल, सनातन रक्षा बोर्ड के शैलेंद्रशैलेंदर डोभाल, दिल्ली से एडवोकेट श्रीमती अमिता सचदेव और लगभग 100 बच्चों ने हरिद्वार के चंडी घाट पर करोड़ों बलिदानी हिंदुओं के सामूहिक तर्पण किये।
सामूहिक तर्पण के इस पुण्य अभियान से हर वर्ष, देश-विदेश के कई संस्थान जुड़ रहे हैं: हिंदू जनजागृति समिति, सनातन प्रभात, हिंदू रक्षा मंच हिमाचल, प्रयागराज में संत अशोक जी महाराज, हिंदू जागरण मंच उत्तर प्रदेश, हिंदू जागरण मंच उत्तराखंड, गढ़ सेना देहरादून, शाश्वत भारत ट्रस्ट देहरादून, हिंदू युवा मोर्चा, छत्तीसगढ़, हिंद रक्षक मध्य प्रदेश, भारत रक्षा मंच उज्जैन, इटरनल हिंदू फाउंडेशन दिल्ली-मुंबई, पनुन कश्मीर जम्मू, सारस्वत कश्मीरी ब्राह्मण फाउंडेशन, अरुन्धत्ति फाउंडेशन पुणे, देवदेवेश्वर संस्थान पुणे, संवेदना संस्थान हिमाचल, सिद्ध विद्या एसोसिएट्स मुंबई, अमिता सचदेव & एसोसिएट्स दिल्ली और विदेशों में कीनिया अयोध्या फ़ाउंडेशन नैरोबी शाखा, इंडोनेशिया, मलेशिया, थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया, लंदन, दुबई, कनेडा, सिंगापुर, में लाखों हिंदू इस अभियान को हिंदू जागृति के आंदोलन का रूप दे रहे हैं। जो अपने-अपने क्षेत्रों में स्वतः सामूहिक तर्पण का आयोजन करते हैं।
More Stories
Juna Akhada- पवित्र छड़ी यात्रा पहुंची दक्षेश्वर महादेव मंदिर
श्री वैश्य बंधु समाज के स्थापना दिवस में “70 दशक” की थीम ने मचाई धूम
Haridwar Ramleela – भगवान श्री राम के जन्म पर भावविभोर हुए लोग