Urgent warning issued for fake human anti rabies vaccine
डेस्क न्यूज। रेबीज जैसी खतरनाक बीमारी के संभावित मरीजों के लिए कारगर मानी जाने वाली वैक्सीन बाजार में नकली आ रही है। दिल्ली ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने देश के कई शहरों में नकली एंटी रेबीज वैक्सीन Abhayarab होने को लेकर चेतावनी जारी की है।
दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और लखनऊ सहित प्रमुख शहरों के लिए विभाग ने यह चेतावनी जारी की है।
खास खबर – हरिद्वार सिडकुल में हुई रेड का एक ओर चौंकाने वाला खुलासा
मीडिया में प्रकाशित खबरों के अनुसार विभाग ने इस संबंध में एक नोटिस भी जारी किया है।
विभाग ने आगाह किया है कि नकली वैक्सीन सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए एक बड़ा खतरा है।
ड्रग कंट्रोल बॉडी ने कहा कि नकली वैक्सीन को गलत तरीके से गवर्मेंट सहायक कंपनी इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड, के प्रोडक्ट के रूप में लेबल किया गया है।
इस मामले में अधिकारियों ने विशेष रूप से बैच नंबर KA24014 की शीशियों को चिह्नित किया है, जो बाजार में वितरित की जा रही हैं।
ड्रग कंट्रोल बॉडी ने चिंता जताई है कि नकली वैक्सीन, प्रामाणिक वैक्सीन से काफी अलग है।
नोटिस में कहा गया है, “इस कार्यालय को Durgs cantrolar genral (o) और CDSCO, भारत सरकार से यह पत्र प्राप्त हुआ है।
पत्र में कहा गया है कि नकली वैक्सीन असली से बहुत अलग दिखाई देती है।
इसे आवश्यक कोल्ड चेन (2-8 डिग्री सेल्सियस) बनाए रखे बिना बाजार में सर्कुलेट किया जाता है।
बता दे कि Abhyarab एक महत्वपूर्ण टीका माना जाता है जो रेबीज के संभावित मरीज को दिया जाता है।
विभाग ने ड्रग इंस्पेक्टरों और फार्मेसी अधिकारियों को सतर्क रहने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि वैक्सीन की केवल असली शीशियाँ ही बेची जाएँ।
फार्मेसियों से अपील की गई है कि वे उचित चालान के माध्यम से अपनी वैक्सीन आपूर्ति को सत्यापित करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट करें।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने बांटे दायित्व, हरिद्वार के हिस्से आया एक पद
मिलावटखोर को लेकर सख्त सीएम धामी, जांच समिति गठित,3 दिन में देगी रिपोर्ट
Haridwar MP-त्रिवेंद्र रावत बोले हरिद्वार में बने हाईटेक हेलीपोर्ट