Two day’s trening centre organise by Agrwal Vaishya Samaj in Haridwar
हरिद्वार । धर्म सत्ता का सार है, इसलिए धर्म के बिना राजनीति संभव नहीं है।
Nishkam Seva Trust में अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षिण शिविर का आयोजन किया गया।
इससे पूर्व महामंडलेश्वर ने महाराजा अग्रसेन एवं कुलदेवी लक्ष्मी के सक्षम दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण के साथ शिविर का उद्घाटन किया।
उद्घाटन पश्चात जमनापुरी ने कहा कि राम के बिना राजनीति अधूरी है। वैश्य समाज को भी अगर राजनीति के शिखर पर पहुंचना है तो संग्राम में उतरना ही पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि संग्राम का अर्थ भी संग में राम है तो राम को तो संग में लेना ही पड़ेगा।
राजनीति में राम होंगे तभी हम राम राज्य की कल्पना साकार कर सकते हैं।
महामंडलेश्वर जमनापुरी ने कहा कि अकेले हरिद्वार में 4623 आश्रम व धर्मशालाएं है
जिसमें 90 प्रतिशत का निर्माण वैश्य समाज ने किया है।
इसी प्रकार 600 के लगभग अन्नक्षेत्र है इनमें भी 70 प्रतिशत का संचालन वैश्य समाज द्वारा ही किया जा रहा है।
जमनापुरी ने आश्चर्य और दु:ख प्रकट करते हुए कहा कि देश में आरक्षण के नाम पर राजनीति बंद होनी चाहिए।
वैश्य समाज अन्य क्षेत्रों की भांति शिक्षा के क्षेत्र में सबसे आगे है उसके बावजूद सरकारी नौकरियों में वैश्य समाज कही नहीं है।
महामंडलेश्वर ने कहा कि वैश्य समाज को राजनीति से उदासीन होने की जरूरत नहीं है।
More Stories
Viral Video – बिजली के कनेक्शन काटने को लेकर हो गई हाथापाई
भूमि खुर्दबुर्द के आरोपों पर बोले तोष जैन
कोटद्वार के युवाओं के लिए खुशखबरी, 29 दिसंबर को लगेगा रोजगार मेला