Dehradun। इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाजार में TEKLINE GINNI आपके लिए बड़ा तोहफा लेकर आ रहा है।
नवरात्र के बाद सम्पूर्ण सहयोग और विश्वास का दूसरा नाम TEKLINE GINNI इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में होगा।
खास खबर हरिद्वार में कोटावली नदी क्यों बनी यात्री बसों के लिए आफत
अपने आप में कई खूबियों को लिए यह स्कूटर न केवल किफायती दाम पर आपको उपलब्ध होगी बल्कि इसके फीचर आपके मन को भा जायेगे।
खास बात यह है कि आप का किसी भी ब्रांड की स्कूटी , बाइक जो भी कंपनी सर्विस ना दे पा रही हो, उसके लिए भी TEKLINE GINNI आपकी मदद के लिए तैयार रहेगी।
नवरात्र के बाद बाजार में आने वाला यह स्कूटर कई मायनों में।खास होगा।
अगर आप TEKLINE GINNI ke आकर्षक प्रोडक्ट से जुड़ना चाहते है तो कंपनी के दरवाजे आपके लिए खुले है।
TEKLINE GINNI के साथ जुड़ने के बाद आप न केवल बाजार में आ रही इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाजार में अपने आप को अलग पाएंगे।
Festival सीजन में आप जरूर जुड़े।
More Stories
100 यूनिट बिजली खर्च पर अब मिलेगी सब्सिडी
उत्तराखंड में खुल गया सरकारी नौकरियों का पिटारा, आप भी कर ले तैयारी
कुंभ के शाही स्नान से भी हटेगा शाही शब्द, कवायद शुरू