Oath ceremony of trade Union will be orgnised on 2 November
Hariwar- आज प्रदेश व्यापार मण्डल की एक बैठक महानगर कार्यालय पर आहूत की है बैठक मे शहर व्यापार मण्डल की शपथ ग्रहण की योजना बनाई गई.
समारोह दो नवम्बर को दोपहर बारह बजे प्रेस क्लब मे आयोजित होगा
यह भी पढ़े- नशे के खिलाफ देहरादून को साथ लेकर दौड़े सीएम पुष्कर सिंह धामी
कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा
शपथ ग्रहण समारोह मे शहर के राजनेता संत समाज व सामाजिक संगठनो के महानुभाव का आशीर्वाद मिलेंगे
और हरिद्वार में व्यापार मण्डल के पहले ओपन चुनाव की सफलता के बाद आज सभी व्यापारी प्रदेश व्यापार मण्डल से जुड़ रहे है
अब स्वयंभु व्यापारियों का अस्तित्व समाप्त हो गया है सब चुने हुए नेताओ व प्रदेश व्यापार मण्डल में आस्था जाता रहे है
चौधरी ने कहा वो जो वादा हमने कोरोंना में ओपन चुनाव का किया था वो आज हमने पूरा कर दिखाया है
चौधरी ने कहा भारत लोकतांत्रिक देश है और यहाँ प्रधानमंत्री भी चुन कर आते है
व्यापार मण्डल में भी मुख्यालय में चुनाव की परम्परा शुरू हो गई है
अब बंद कमरे मे बने हुए नेताओ को अब व्यापारी किसी क़ीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे
More Stories
कॉरिडोर के बाद काँग्रेस का भाजपा पर “लीज की जमीन” का हमला
सेवा – कुष्ठ रोगियों में भोजन वितरित कर कमाया पूण्य लाभ
हरिद्वार नगर निगम की सबसे हॉट सीट बनी वार्ड नम्बर 19