January 21, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

रुद्र चंडी महायज्ञ की यज्ञशाला में आग ने मचाया तांडव

Huge fire incidence at Rudra Chandi Yagyashala in Haridwar

हरिद्वार। रुद्र चंडी महायज्ञ यज्ञशाला में लगी भयानक आग से मचा हड़कंप। आग लगते हुए यज्ञशाला में हंगामा हो गया,लोगों ने आनन फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचती आग अपना विकराल रूप दिखा चुकी थी।

यह भी पढ़ें – पीछा करते हरिद्वार लेकर आई देहरादून पुलिस फिर जो हुआ खबर में पढ़ें 

बताया जा रहा ही की जिस समय यह आग लगी दो ब्राह्मण उसी यज्ञशाला में सो रहे थे।

आग लगने के कारणों का अभी प्रा नहीं चल पाया है और न किसी तरह की कोई जनहानि।की कोई सूचना है।

देखें वीडियो में किस तरह रहा आग का तांडव

 

जानकारी के अनुसार रुड़की के नेहरू स्टेडियम में यज्ञ का आयोजन चल रहा था।

यह यज्ञ 9 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर तक होना था।

लेकिन शुक्रवार की देर शाम अचानक यज्ञशाला में आग लग गई और पूरी यज्ञशाला खाक हो गई।

फिलहाल आग पर काबू पाया जा चुका है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

About The Author