December 21, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Helicopter insident 7 peoples deth from tamilnadu and Gujrat 

Helicopter क्रैश मामले में 7 लोगों की मौत, हैली सेवा पर लगाई रोक

Helicopter insident 7 peoples deth from tamilnadu and Gujrat

देहरादून-  केदारनाथ जाते हुए हुई हैलीकॉप्टर क्रैश मामले में  7 लोगों के मौत  की पुष्टि शासन नेकर दी है.

घटना के बाद से सभी हैली सेवाओं को रोक दिया गया है, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर अफ़सोस जताते हुए घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए है.

अपर सचिव तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी नागरिक उड्डयन सी रविशंकर ने मीडिया को जानकारी दी कि

मंगलवार को केदारनाथ से गुप्तकाशी कोे जा रहे आर्यन एविएशन हेलीकॉप्टर कंपनी के हेलीकॉप्टर क्रैश दुर्घटना में पायलट सहित 7 लोगों की मृत्यु की हुई है।

मृतकों में पायलट कैप्टन अनिल (मुंबई निवासी) सहित कुल 07 यात्री थे।

मरने वालो में तीन लोग गुजरात के तो तीन लोग तमिलनाडु के थे.

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नागरिक उड्डयन ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की पूरी जानकारी जांच के बाद ही प्राप्त होगी। जिलाधिकारी स्तर पर जांच बिठाई गई है।

एसडीआरएफ तथा पुलिस की टीम द्वारा घटनास्थल पर रिस्कयू व रिकवरी ऑपरेशन संचालित किया जा रहा है।

About The Author