हरिद्वार। हरिद्वार शहर के सुव्यवस्थित विकास को लेकर एचआरडीए का अभियान लगातार जारी है।
अवैध तरीके से बनाए जा रहे निर्माण पर लगाम लगाने के लिए सीलिंग कार्यवाही की जा रही है।
मंगलवार की भी एचआरडीए ने राम घाट पर सीलिंग की कार्यवाही की गई।
खास खबर – हरिद्वार से पवित्र जल लेकर संत अयोध्या रवाना
हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को राम घाट हरिद्वार स्थित हवेली हरिगंगा में तृतीय तल व चतुर्थ तल पर रियर साइड में चल रहे अनाधिकृत निर्माण को सील किया गया।
बता दे कि हवेली हरिगंगा में तृतीय ताल पर 10 फ़ीट गुना 25 फ़ीट में हाल के निर्माण हेतु छत डाल दी गयी थी
और चतुर्थ तल पर कॉलम का निर्माण चल रहा था जिस पर शीघ्र ही सील की कार्यवाही करते हुए प्राधिकरण ने अवैध निर्माण को सील कर दिया है।
तथा मौके पर हवेली हरिगंगा की लोगो को हिदायत दी गयी है कि लगायी गयी सील से किसी भी प्रकार से छेड़ छाड़ नही की जाए अन्यथा कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
सील कार्यवाही अवर अभियंता व सहायक अभियंता की देखरेख में पूर्ण की गयी।
More Stories
Paryagraj Mahakumbh – मेले में उत्तराखंड को मिली निःशुल्क भूमि, होगा फायदा
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमड़ा जनसैलाब
कोटद्वार के युवाओं के लिए खुशखबरी, 29 दिसंबर को लगेगा रोजगार मेला