देहरादून- उत्तराखंड मंत्रिमंडल की बैठक में 17 बिंदुओं पर चर्चा हुई। जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए।
सबसे महत्वपूर्ण निर्णय में कैबिनेट ने उत्तराखंड नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी है।
सरकार ने शराब बिक्री में पारदर्शिता लाने और अनियमितताओं पर लगाम लगाने के उद्देश्य से कड़े कदम उठाए हैं। नई नीति के तहत धार्मिक स्थलों और उनके आसपास शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।इसके अलावा, मदिरा के एक लाइसेंस पर एक दुकान के अलावा अब एक अतिरिक्त अन्य दुकानों की व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है।
जिससे अवैध रूप से शराब की बिक्री पर रोक लगाई जा सके। सरकार ने शराब की एमआरपी से अधिक कीमत पर बिक्री करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।
इस तरह की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित दुकान का लाइसेंस तत्काल रद्द कर दिया जाएगा।
वहीं, डिपार्टमेंटल स्टोर्स पर भी एमआरपी की दर से ही शराब बेचने की व्यवस्था लागू होगी। इसके अलावा शिक्षा विभाग में सीएम के निर्देश पर लोक संस्कृति और राज्य आंदोलन की कहानी कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाई जाएगी।
शिक्षा विभाग के अंतर्गत कक्षा 10 के बाद पॉलिटेक्निक को कक्षा 12 के समकक्ष माना जाएगा। इसके साथ ही गन्ना मूल्य का भी निर्धारण किया गया है,अगेती के लिए 375 रुपए प्रति कुंटल और सामान्य के लिए 365 रुपए प्रति कुंटल तय किया गया है।
उत्तराखंड कैबिनेट बैठक के मुख्य फैसले
17 बिंदुओं को कैबिनेट ने दी हरी झंडी
राज्य के आंदोलन के इतिहास को कक्षा 6 से 8 में पढ़ने के लिए “हमारी विरासत और विभूतियां” नामक पाठ्य पुस्तक लागू होंगे
कक्षा 10 के बाद 3 वर्षीय डिप्लोमा को 12 वीं के समक्ष माना जाएगा
गन्ना का न्यूनतम मूल्य घोषित… अगेती प्रजाति 375 प्रति क्विंटल तथा सामान्य प्रजाति 365 प्रति क्विंटल
कारागार विभाग के सेवानियमामावली को हरी झंडी
कार्मिक विभाग के कर्मचारियो को प्रोन्नति में शिथिलीकरण हो हरी झंडी
राज्य संपत्ति के समूह ख और ग़ की नियमवाली को हरी झंडी
मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना में 2 लाख देने की योजना को हरी झंडी
UPS पेंशन स्कीम को कैबिनेट ने दी हरी झंडी
स्टांप एवं निबंधन विभाग में 29 नए पद का सृजन
गृह विभाग के सेवानियमामावली को हरी झंडी
ट्राउट पालन को बढ़ावा हेतु मत्स्य पालकों के लिए नई योजना को हरी झंडी
उधमसिंहनगर के पराग फार्म के 1354 एकड़ जमीन सिडकुल को दी जाएगी
आबकारी नीति को कैबिनेट ने दी हरी झंडी


More Stories
पहल -महिलाओं के अधिक गहने पहनने पर लगी रोक
Uttrakhand Patrkar Union मासिक बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा
Olivia International School ने मैथ कंपीटिशन में पहला स्थान पाकर लहराया परचम