Ganga Dashahara -हर की पौड़ी पर उमड़ा आस्था विश्वास का जान सैलाब
मेला क्षेत्र को 3 सुपर जोन, 11 जोन ओर 27 सेक्टर में बांट कर सुरक्षा के किए गए पुख्ता इतंजाम
भीड़ के ज्यादा दबाव पर यातायात प्लान को किया जाएगा लागू।
स्नान के दिन शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया।
Haridwar। Ganga Dashahara के अवसर पर धर्म नगरी हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

विश्व प्रसिद्ध हरिद्वार की हर की पौड़ी पर मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालु सुबह 4 बजे से ही गंगा स्नान कर रहे हैं।
मां गंगा से परिवार की सुख शांति के लिए प्रार्थना भी कर रहे हैं।

Ganga Dashahara पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचकर स्नान और दान पुण्य कर रहे हैं।
माना जाता है कि इस दिन गंगा में स्नान करने से हर पापों से मुक्ति मिलती है।
गंगा स्नान हरकी पौड़ी पहुँच रहे श्रद्धालु अपने आप को भाग्यशाली समझ रहे है।
वही सुरक्षा को देखते हुए पूरे मेला क्षेत्र को 3 सुपर जोन, 11 जोन और 27 सेक्टरों में विभाजित किया गया है।
More Stories
Chandi Devi Mandir एक माह 17 दिन में 42 लाख हुए जमा
Mansa Devi Mandir सीढ़ी मार्ग अन्य व्यवस्थाओं को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय
Uttarkashi Apada – धराली के लिए सीएम धामी ने की दो बड़ी घोषणाएं