नोएडा। वेस्ट यूपी के प्रमुख शहर मेरठ में अपने स्वादिष्ट और गुणवत्तापूर्ण बेकरी प्रोडक्टस के जरिये प्रसिद्धि
हासिल करने वाले प्रख्यात ब्रांड ‘द केक फैक्ट्री’ ने अब नोएडा के लोगों को भी अपने व्यंजनों का स्वाद चखानेे के लिये नयी शुरूआत की है।
नोएडा के सेक्टर 104 मार्केट में शनिवार को ‘क्रम्बॅल बेकरी एंड कैफे’ का भव्य शुभारंभ किया गया।
ग्रांड ओपनिंग में आयेे सभी अतिथिगणों व ग्राहकों ने ‘क्रम्बॅल बेकरी एंड कैफे’ के लजीज व्यंजनों की बेहद प्रशंसा की।
‘क्रम्बॅल बेकरी एंड कैफे’ की संचालिका गरिमा मित्तल ने बताया की ‘क्रम्बॅल बेकरी एंड कैफे’ की विशेषता गुणवत्ता को ध्यान मेें रखकर बनाये गये
लज़ीज़ और पौष्टिक व्यंजन हैं। अपने ग्राहकों के स्वाद के साथ स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए
यहां के बेकरी प्रोडक्ट में किसी भी प्रकार के केमिकल का उपयोग नहीं किया जाता।
छोटी फैमिली की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए 300 से 400 ग्राम तक के केक भी उपलब्ध कराये गये हैं।
‘Crumbelle Backery and Cafe’ में ग्राहकों को सभी फ़ूड प्रोडक्ट बिल्कुल फ़्रेश मिलेंगे जो उन्हें लज़ीज़ स्वाद की अनुभूति करायेंगे।
*‘The Cake Factory’ से ‘क्रम्बॅल बेकरी एंड कैफे’ तक का सफर*
गृहणी होने के साथ गरिमा मित्तल ने अपने प्रोफेशनल करियर को भी बेहतर तरीके से मैनेज किया है।
ICICI बैंक में प्रबंधक, डीएसए ऋण के पद पर कार्य कर चुकी Garima Mittal ने वर्ष 2001 में टैम्पा , फ़्लोरिडा से विल्टन पेस्ट्री कोर्स किया।
वर्ष 2009 में Lalit Hotel, नई दिल्ली से एंटरप्रेन्योर बेकरी कोर्स करने के बाद गरिमा मित्तल ने अपना कारोबार स्थापित करने की ठानी
औैर अक्टूबर 2009 में मेरठ के पॉश एरिया साकेत में ‘द केक फैक्ट्री’ बेकरी आउटलेट का शुभारंभ किया।
लोगों को रूचिकर व्यंजनों का स्वाद चखाया तो मांग बढ़ती गयी।
मार्च 2013 में बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए फैक्ट्री यूनिट (बेस किचन) खोली गई।
प्रसिद्धी के साथ आवश्यकता बढ़ती गयी तो नवंबर 2015 में बॉम्बे बाज़ार , मेरठ में ‘केक फैक्ट्री कैफे एंड रेस्टोरेंट’ की शुरूआत की गयी।
‘द केक फैक्ट्री’ को प्रोफेशनल तरीके से संचालित कर गरिमा मित्तल ने आम समझे जाने वाले बेकरी व्यवसाय को खास बना दिया।
‘द केक फैक्ट्री’ आज एक ब्रांड के रूप में स्थापित हो चुका है।
न केवल मेरठ बल्कि अनेक जिलों के लोग भी मेरठ आने पर यहां के लज़ीज़ व्यंजनों का स्वाद चखने के लिये आउटलेट अवश्य पहुंचते हैं।
मेरठ में ‘द केक फैक्ट्री’ के दोनों आउटलेट को मिली अपार सफलता के बाद
अब नोएडा के लोगों को स्वादिष्ट, गुणवत्तापूर्ण और पौष्टिक व्यंजनों का लज़ीज़ स्वाद चखाने के लिये ‘क्रम्बॅल बेकरी एंड कैफे’ तैयार है।
पहले दिन उमड़ी ग्राहकों की भीड़ इसके सुनहरे भविष्य की झलक दिखा रही है।
More Stories
बाघ ने हाथी को 3 दिन तक इतना दौड़ाया कि हो गई मौत
Paryagraj Mahakumbh – मेले में उत्तराखंड को मिली निःशुल्क भूमि, होगा फायदा
धर्म संसद हुई रद्द अब यति करेंगे पैदल यात्रा