हरिद्वार- बसंत पंचमी से पहले चाइनीज मांझा की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने को लेकर लोग मुखर होने लगे हैं
बंसत पंचमी आने को है और हर वर्ष बसंत पर चाइनीज़ मांझे को लेकर प्रतिबंध की बात सामने आती है पर जमीनी स्तर पर हकीकत ओर ही कुछ होती है
खास खबर-उत्तराखंड सरकार राशन कार्ड पर चीनी और नमक देने की कर रही तैयारी
चाइनीज मांझे से कई दुर्घटनाएं देखने मे आती है इसी समस्या को लेकर श्रीखण्ड परशुराम अखाड़े द्वारा आज गंगा घाट पर
जिला प्रशासन और जिम्मेदार जन प्रतिनिधियों की बुद्धिसिद्धि के लिए हवन पूजन किया ओर चाइनीज मांझे को प्रतिबंध करने की मांग की।
गुरुवार को हरिद्वार के अग्रसेन घाट पर श्रीखण्ड परशुराम अखाड़े द्वारा चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध की मांग
और जिला प्रशासन और जन प्रतिनिधियों को चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग को लेकर बुद्धिसिद्धि यज्ञ किया।
इस अवसर पर श्रीखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष अधीर कौशिक ने कहा कि बसंत पंचमी के आटे ही बाजार में चाइनीज मांझा बिकना शुरू हो जाता है
जिससे आये दिन कोई ना कोई दुर्घटना होती है जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा बार बार यह दावे किए जाते है कि बाजार में चाइनीज मांझा नही बिकने दिया जाएगा
परन्तु उसके बाद भी बाजार में लगातार चाइनीज मांझा बिक रहा है जिससे आम जानो की जान खतरे में है
इसलिए उनके द्वारा गहरी नींद में सोए जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की बुद्धिसिद्धि को उनके द्वारा माँ गंगा किनारे हवन पूजन किया गया है
और माँ गंगा से यही प्रार्थना की है कि वह जिला प्रशासन को सद्बुद्धि दे ताकि चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों पर कड़ी कार्यवाही कर सकें।
More Stories
Uttarkashi Apada – धराली के लिए सीएम धामी ने की दो बड़ी घोषणाएं
Dharali Apada राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि की शानदार पहल
Swami Yatishwranand- जनसंख्या नियंत्रण कानून के साथ निःशुल्क शिक्षा, चिकित्सा, न्याय प्रक्रिया की उठी आवाज