हरिद्वार- आचार्य धर्मेंद्र की अस्थियों को गंगा में किया आएगा प्रवाहित.
शुक्रवार को उनकी अस्थियां गंगा में पुरे धार्मिक विधि विधान के साथ परवाह किया जायेगा.
आपको बता दे की श्रीपंचखण्ड पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी धर्मेंद्र महाराज का सोमवार को जयपुर के एक अस्पताल में निधन हो गया था .
वह 80 साल के थे. अस्पताल सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आचार्य बीती 28 अगस्त से जयपुर के सवाई मान सिंह सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन थे,
जहां उनका निधन हो गया. आचार्य का मठ जयपुर के पास विराटनगर में है.
More Stories
पाकिस्तान को लेकर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के बड़े बोल- “2031 तक बदल जायेगा नक्शा…”
Medical store in Haridwar- अवैध नशे का अड्डा बना मेडिकल स्टोर सील
Blinkit – ऑनलाइन स्टोर पर छापेमारी में मिली खामियां