हरिद्वार- आचार्य धर्मेंद्र की अस्थियों को गंगा में किया आएगा प्रवाहित.
शुक्रवार को उनकी अस्थियां गंगा में पुरे धार्मिक विधि विधान के साथ परवाह किया जायेगा.
आपको बता दे की श्रीपंचखण्ड पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी धर्मेंद्र महाराज का सोमवार को जयपुर के एक अस्पताल में निधन हो गया था .
वह 80 साल के थे. अस्पताल सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आचार्य बीती 28 अगस्त से जयपुर के सवाई मान सिंह सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन थे,
जहां उनका निधन हो गया. आचार्य का मठ जयपुर के पास विराटनगर में है.
More Stories
बाघ ने हाथी को 3 दिन तक इतना दौड़ाया कि हो गई मौत
Paryagraj Mahakumbh – मेले में उत्तराखंड को मिली निःशुल्क भूमि, होगा फायदा
धर्म संसद हुई रद्द अब यति करेंगे पैदल यात्रा