हरिद्वार- आचार्य धर्मेंद्र की अस्थियों को गंगा में किया आएगा प्रवाहित.
शुक्रवार को उनकी अस्थियां गंगा में पुरे धार्मिक विधि विधान के साथ परवाह किया जायेगा.
आपको बता दे की श्रीपंचखण्ड पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी धर्मेंद्र महाराज का सोमवार को जयपुर के एक अस्पताल में निधन हो गया था .
वह 80 साल के थे. अस्पताल सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आचार्य बीती 28 अगस्त से जयपुर के सवाई मान सिंह सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन थे,
जहां उनका निधन हो गया. आचार्य का मठ जयपुर के पास विराटनगर में है.
More Stories
मनसा देवी मंदिर और चंडी देवी मंदिर में होगी व्यवस्थाओं को लेकरअहम बैठक
Durgs Inspector Anita Bharti – औचक निरीक्षण में इस कंपनी पर गिरी गाज
Uttrakhand Police मुर्गी फार्म में चल रही MDMA ड्रग्स फैक्टरी का भंडाफोड़