December 20, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Kunti Naman – दीक्षांत समारोह में छात्रों को वितरित की डिग्रियां

 

 

Kunti Naman दीक्षांत समारोह में छात्रों को वितरित की डिग्रियां

छात्रों की मेहनत और लगन का परिणाम होती है डिग्रियां – सुनील सैनी

हरिद्वार। शनिवार को कुंती नमन संस्थान में दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसकी शुरूआत राज्यमंत्री सुनील सैनी ने दीप प्रज्वलन कर की।

संस्थान के निदेशक पारस सैनी ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी।

Kunti Naman convocation organised on Saturday प्राचार्या ऋषिका चौहान ने विद्यार्थियों का अभिनंदन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में खुशी एवं कशिश द्वारा उत्तराखंड के लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई,जिसे उपस्थित दर्शकों ने अत्यंत सराहा।

इसके पश्चात विद्यार्थियों की शैक्षणिक यात्रा पर आधारित “जर्नी ब्लेसिंग्स” नामक वीडियो प्रस्तुति प्रदर्शित की गई।

Kunti Naman convocation organised on Saturday दीक्षांत समारोह मैं विद्यार्थियों को तिलक कर डिग्रियाँ प्रदान की गईं।

डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में हर्षित, मोहम्मद हरीश, शिखा सैनी, अरमान अली, निखिल पाल, रचना खुड्डर, मधु देवी, प्रियंशी राठी, मनीषा, वैभव गुप्ता, सुधांशु, अयान शाह, समीर एवं पूजा उपाध्याय शामिल रहे।

मुख्य अतिथि सुनील सैनी ने कहा की कड़ी मेहनत के बाद छात्र-छात्राओं को डिग्रियां प्राप्त होती है, यह दिन छात्र-छात्राओं के लिए बहुत ही खुशी का दिन है और छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर डीन दीपिका वत्स, विशाखा कर्णवाल, रिचा पाल, जूही रस्तोगी, राशि, त्रिदेव कुमार, ज्योति, आदित्य, हिमांशु, खुशी, कशिश, लुबाना, प्रतिमा सहित छात्र-छात्राएं एवं अध्यापक गण उपस्थित रहे

About The Author