Chandi Devi Temple Dehradun Police registrated FIR against ex Mahant
पूर्व महंत रोहित गिरी की बढ़ी मुश्किलें डोईवाला में दर्ज हुआ मुकदमा
महंत की पत्नी गीतांजलि के ड्राइवर रामसिंह ने देहरादून के डोईवाला में दी थी लिखित शिकायत
जान से मारने की धमकी देने और जबरन गाड़ी ले जाने का लगाया आरोप
रोहित गिरी और आदित्य चौहान पर डोईवाला थाने में BNS की धारा 303 के तहत दर्ज हुआ मामला, पुलिस जांच में जुटी
हरिद्वार/देहरादून। चंडी देवी मंदिर से जुड़े विवाद लगातार गहराते जा रहे हैं। मंदिर के पूर्व महंत पर डोईवाला में एक और मुकदमा दर्ज किया गया है।
दरअसल देहरादून के डोईवाला थाने में राम सिंह नामक व्यक्ति ने यह मामला दर्ज कराया
क्या है पूरा मामला?
राम सिंह ने पुलिस को बताया कि वह 4 दिसंबर की सुबह अपनी मां को छोड़ने गया था। इसी दौरान करीब 11:28 बजे उसके पड़ोसी ने फोन कर सूचित किया कि कुछ लोग उसके घर में घुसने की कोशिश कर रहे हैं।
घर लौटने पर उसने देखा कि उसकी गैर–मौजूदगी में तीन लोग घर के बाहर मौजूद थे और जोर-जबरदस्ती कर दरवाज़ा खोलने का प्रयास कर रहे थे।
आरोप है कि पूर्व महंत आदित्य चौहान सहित अन्य लोग घर में घुसने का दबाव बनाते रहे। जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद मौके पर पहले से खड़ी गाड़ियाँ भी हटाने की कोशिश की गई, जिन पर एक महिला के नाम की नंबर प्लेट लगी बताई गई है।
पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि उनके पास हथियार होने की आशंका के कारण उसने तुरंत पुलिस को 112 नंबर पर कॉल कर सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुँची और मामले की पूरी जानकारी ली।
पीड़ित का कहना है कि आरोपियों की नीयत सही नहीं थी और वे उसे नुकसान पहुँचाने की योजना बना रहे थे। उसने अपनी और परिवार की सुरक्षा की मांग की है।

More Stories
हरिद्वार में महंत ने माना शादीशुदा होते हुए लिव इन रिलेशन की बात
Haridwar Kumbh 2027 आश्रम परिषद के गठन पर मंडराए संकट के बादल
Haridwar Kumbh 2027 अखाड़ा परिषद अध्यक्ष की नसीहत पर रूपेंद्र प्रकाश का पलटवार