Uttrakhand CID हरिद्वार में हुई इस बड़ी धोखाधड़ी में 50,000 का इनामी मुंबई से गिरफ्तार
हरिद्वार में RD और FD के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले अनिल तिवारी को uttrakhand CID ने दबोचा
आरोपी ट्रांजिट रिमांड लेकर हरिद्वार लाकर आगे की की जाएगी पूछताछ
देहरादून। हरिद्वार में धेनु एग्रो प्रोड्यूसर लिमिटेड द्वारा की गई धोखाधड़ी मामले में Uttrakhand CID ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50,000 के इनामी आरोपी अनिल कुमार तिवारी को महाराष्ट्र के कल्याण (ठाणे) से गिरफ्तार कर लिया है।
2018 में कोतवाली ज्वालापुर में 12 लाख से भी अधिक की इस धोखाधड़ी के मामले की जांच सीआईडी सेक्टर, देहरादून द्वारा की जा रही थी।
जांच में सामने आया कि धेनु एग्रो प्रोड्यूसर लिमिटेड, ज्वालापुर ने स्थानीय नागरिकों को आरडी और फिक्स डिपॉजिट पर अधिक ब्याज देने का झांसा देकर अलग अलग बॉन्ड और सर्टिफिकेट जारी किए और लगभग ₹12,26,800 की धोखाधड़ी की।
कंपनी के संचालक अनिल कुमार तिवारी (मैनेजिंग डायरेक्टर) व देवेंद्र प्रकाश तिवारी (COO) इस घोटाले में नामजद हैं।
दोनों आरोपी लगभग 7 साल से फरार चल रहे थे और इनके विरुद्ध कुल 10 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें 9 उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में हैं।
Uttrakhand CID की टीम ने मुंबई में दबोचा
सीआईडी खंडाधिकारी मनोज कुमार ठाकुर के निर्देशन में गठित टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी कल्याण क्षेत्र में छिपा हुआ है।
इसके बाद EOW की टीम ने 7 दिसंबर को मुंबई के कल्याण इलाके में छापेमारी कर अनिल तिवारी को गिरफ्तार किया।
आरोपी को ठाणे की स्थानीय अदालत में पेश करके ट्रांजिट रिमांड प्राप्त किया गया है। अब उसे हरिद्वार लाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

More Stories
CBI Inquiry में पहली कार्यवाही, असिस्टेंट प्रोफेसर गिरफ्तार
आश्रमों पर अवैध कब्जे का गढ़ बना हरिपुर कलां, बाहरी बदमाशों का खौफ
Uttrakhand Police ने दुबई से दबोचा 50 हजार का इनामी गैंगस्टर