मुख्यमंत्री धामी की श्रद्धांजलि: हरिद्वार में आज सभी सरकारी कार्यालय बंद, दिवाकर भट्ट को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई
उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रमुख नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट के निधन पर राज्य सरकार द्वारा हरिद्वार के सभी सरकारी कार्यालय बंद रखने के आदेश जारी किए गए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र जिलााधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार परमेंद्र सिंह डोभाल द्वारा अर्पित किया गया,
यह भी पढ़ें – आंदोलन में हार न मानने वाला आखिर क्यों हार गया अपनी बीमारी से?
जिसके माध्यम से मुख्यमंत्री ने दिवंगत महान आंदोलनकारी के प्रति गहरी श्रद्धांजलि व्यक्त की।
मुख्यमंत्री ने संदेश जारी कर कहा कि “दिवाकर भट्ट का जीवन उत्तराखंड की अस्मिता, संघर्ष और समर्पण का प्रतीक था। राज्य निर्माण में उनका योगदान सदैव अमर रहेगा।”
पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया गया तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में उन्हें अंतिम विदाई दी गई।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, दायित्वधारी ओमप्रकाश जमदग्नि, विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान, पूर्व मंत्री प्रीतम सिंह, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, यूकेडी के पूर्व अध्यक्ष काशी सिंह एरी, यूकेडी के वर्तमान अध्यक्ष सुरेंद्र कुकरेती, तथा नगर के अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं विशाल जनसैलाब उपस्थित रहा।
राज्य आंदोलन में उनकी निर्णायक भूमिका और 2007–2012 के कार्यकाल में राजस्व एवं खाद्य मंत्री के रूप में दिए गए योगदान को याद करते हुए सरकार ने आज का दिन राजकीय शोक के रूप में मनाया।

More Stories
Ankita Bhandari Case – कांग्रेस ने सीबीआई जांच पत्र सार्वजनिक करने की मांग
Samajvadi Party – हरिद्वार के संत पर दांव खेल खोई जमीन तलाशने की कोशिश
Amit Shah in Haridwar -अर्जी लगाने पहुंचे हरिद्वार के इस हनुमान मंदिर में