August 2, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

IAS Mayur Dixit ordered-to-haridwar-upcl-for-elligal-cancations

IAS Mayur Dixit – एक्शन मोड में डीएम साहब, 15 दिन में काटो अवैध कनेक्शन

IAS Mayur Dixit जिले में अवैध बिजली कनेक्शन को लेकर डीएम साहब का गुस्सा सातवें आसमान पर

15 दिन में सभी अवैध बिजली कनेक्शन को काटने के आदेश upcl को दिए है।

जिला अधिकारी ने 15 दिनों में गिशन मोड में कार्य कर समस्त अवैध/असुरक्षित विद्युत कनेक्शययहनों को हटवाने को कहा है।

इसके अलावा अवैध विद्युत कनेक्शनों देने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध भी डीएम ने कार्यवाही के आदेश दिए है।

यह भी पढ़ें – हरिद्वार के पहले वाले सभी डीएम से बहुत अलग है IAS Mayur Dixit 

 

भी 15 दिन में कार्य पूरा न होने पर अभियंताओं का वेतन रोके जाने के आदेश भी जारी कर दिया गया है।

हरिद्वार। जिलाधिकारी IAS Mayur Dixit ने अपने निरीक्षण कई अवैध रूप से अतिक्रमण कर बने निर्माण पर अवैध विद्युत कनेक्शन ले रखा है, जिससे किसी बडी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।

जिलाधिकारी ने किसी बडी दुर्घटना की संभावना के दृष्टिगत जनपद के सभी अधिशासी अभियंताओं को निर्देशित किया है कि 15 दिनों में मिशन मोड में कार्य कर समस्त अवैध विद्युत कनेक्शनों को हटवाया जाय।

IAS Mayur Dixit ordered-to-haridwar-upcl-for-elligal-cancationsसाथ ही उन कर्मचारियों को चिन्हित कर जिनके द्वारा ये कनेक्शन दिए गए है, उन पर कठोर कार्यवाही की जाय।

जिलाधिकारी ने आदेश दिए कि मिशन मोड में कार्य होने पर रिपोर्ट तथा प्रमाण पत्र दिए जाने पर ही सभी अधिशासी अभियंताओं (यूपीसीएल) का अगस्त माह का वेत्तन आहरित किया जाएगा

About The Author