July 29, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Haridwar stampede adminstration took meeting with temple managment

Haridwar stampede – चंडी देवी का पैदल रास्ता होगा वन वे!

Haridwar stampede चंडी देवी मंदिर का रास्ता अब वन वे होगा।

पैदल आने वाले यात्रियों के लिए इस व्यवस्था को किए जाने की कवायद शुरू हो गई है।

यात्रियों को चण्डी देवी के पैदल रास्ते से मंदिर में आना होगा जबकि वापसी दूसरे रास्ते से करनी होगी।

उत्तराखंड सरकार में दर्जा धारी मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि ने मीडिया से बात करते हुए यह बात कही।

Mansa devi Temple की भगदड़ के बाद जागा प्रशासन, सारी व्यवस्था बदलने की ठानी

दरअसल मनसा देवी मंदिर पैदल मार्ग पर हुई घटना के बाद से जिला प्रशासन चंडी देवी मंदिर और मनसा देवी में व्यबस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है।

Haridwar stampede adminstration took meeting with temple managment मंगलवार को जिला प्रशासन की टीम ने चंडी देवी मंदिर और मनसा देवी मंदिर प्रबंधन के साथ बैठक कर मंथन कर कुछ खास बिंदुओं पर निर्णय लिया गया।

राज्यमंत्री ओम प्रकाश जमदग्नि ने कहा कि सुरक्षात्मक दृष्टि से मन्दिर परिसर में फायर सेफ्टी ऑडिट कराने, फायर हाईड्रेंट की संभावना तलाशने के निर्देश फायर टीम को दिये।

उन्होंने मां मनसा देवी और चंडी देवी मन्दिर से लेकर नीचे तक विद्युत सुरक्षा ऑडिट करने के निर्देश विद्युत विभाग को दिये।

उन्होंने कहा कि चंडी देवी पर पैदल रास्ते को वन वे करने का प्रयोग किया जयेगा जिसके सफल होने पर इसे लागू कर दिया जाएगा।

एसपी सिटी पकंज गैरोला ने कहा कि चंडी देवी पर वन वे कद लिए अभी सुरक्षा के पहलुओं को ध्यान में रखना होगा साथ ही इसकी संभावनों को भी तलाश किया जाएगा।

Haridwar stampede

उन्होंने दोनों सिद्धपीठ में श्रद्धालुओं से अपील, सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु सम्बोधन सिस्टम लगाए जाने को कहा।

 

haridwar-adminstration-will-take-important-meeting-about-crawd-managment-with-chandi-and-mansa-devi-mandir-managment
चंडी देवी मंदिर के महंत भवानी नंदन गिरी

एसपी सिटी पंकज गैरोला ने निर्देशित करते हुए कहा कि सुरक्षात्मक दृष्टि से सभी पहलुओं पर सुरक्षा ऑडिट करते हुए अपने-अपने सुझाव भी सम्मिलित किया जाये, सोलिड वेस्ट का निस्तारण नियमानुसार किया जाये तथा सूचनाओं का आदान प्रदान त्वरित गति से किया जाये।

चंडी देवी मंदिर के महंत भवानी नंदन गिरी ने कहा कि चण्डी देवी मंदिर में सुरक्षा के साथ साथ क्राउड मैनेजमेंट को लेकर पूरा ध्यान दिया जा रहा है।

महंत ने कहा कि प्रशासन ने मंदिर परिसर से अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में बड़ा सहयोग दिया है।

महंत भवानी ने मंदिर परिसर में अस्थाई चिकित्सा केंद्र के लिए भी प्रस्ताव प्रशासन को दिया जिसका सभी ने स्वागत किया। Haridwar stampede

About The Author