Chardham Halicoptar service – हैलीकॉप्टर की एमरजेंसी लैंडिंग के बाद एक बार फिर से सवाल खड़े हो गए।
इस बार तो उड़ान के दो मिनट के बाद ही सड़क पर लैंड करना पड़ गया।
गनीमत रही कि उस समय हैलीकॉप्टर में बैठे सवारी ओर पाइलेट को गंभीर चोट नही आई।
 बताया जा रहा है कि क्रेस्टेल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का यह हेलीकॉप्टर था।
बताया जा रहा है कि क्रेस्टेल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का यह हेलीकॉप्टर था।
देखें वीडियो उत्तराखंड में सड़क पर भी उतार दिए जाते है हेलीकॉप्टर
Chardham helicopter service में मानकों को लेकर फिर उठने लगे सवाल।
बताया जा रहा है कि यात्रियों को लेकर सिरसी से उड़ान भरते समय हेलीपैड के अलावा सड़क पर एहतियातन लैंडिंग की।
किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। डीजीसीए को सूचित कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि बाकी की उड़ान को तय समय पर उड़ाने की बात कही जा रही है।
बाकी shuttle operations तय कार्यक्रम के अनुसार सामान्य चल रहे हैं

 
 
 
 
 


 
                                         
                                         
                                         
                                        
More Stories
Red Run Marathon उत्तराखंड की बेटी ने नागालैंड में रचा इतिहास
तीन दिन रहेगी हरिद्वार में उत्तराखंड जयंती उत्सव की धूम
पहल -महिलाओं के अधिक गहने पहनने पर लगी रोक