Chardham Halicoptar service – हैलीकॉप्टर की एमरजेंसी लैंडिंग के बाद एक बार फिर से सवाल खड़े हो गए।
इस बार तो उड़ान के दो मिनट के बाद ही सड़क पर लैंड करना पड़ गया।
गनीमत रही कि उस समय हैलीकॉप्टर में बैठे सवारी ओर पाइलेट को गंभीर चोट नही आई।
बताया जा रहा है कि क्रेस्टेल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का यह हेलीकॉप्टर था।
देखें वीडियो उत्तराखंड में सड़क पर भी उतार दिए जाते है हेलीकॉप्टर
Chardham helicopter service में मानकों को लेकर फिर उठने लगे सवाल।
बताया जा रहा है कि यात्रियों को लेकर सिरसी से उड़ान भरते समय हेलीपैड के अलावा सड़क पर एहतियातन लैंडिंग की।
किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। डीजीसीए को सूचित कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि बाकी की उड़ान को तय समय पर उड़ाने की बात कही जा रही है।
बाकी shuttle operations तय कार्यक्रम के अनुसार सामान्य चल रहे हैं
More Stories
Kanvad Mela – सकुशल संपन्न होने DM Haridwar और SSP हुए सम्मानित
Cm Dhami – छात्रवृत्ति घोटाले मामले की जांच करेगी S I T
Uttrakhand Police मुर्गी फार्म में चल रही MDMA ड्रग्स फैक्टरी का भंडाफोड़