हरिद्वार। जिले में चल रही फर्जी फार्मा कंपनियों ओर गोदाम को लेकर डीएम हरिद्वार ने सख्त रवैया अपनाते हुए इसकी जांच के लिए कमेटी का गठन किया है।
यह भी पढ़ें – उत्तराखंड में बन रही है फर्जी दवाएं, कर्नाटक विधान सभा में उठा सवाल
कागजो में चल रहे फर्जी गोदाम एवं कंपनियों के विरुद्ध तेजी से अभियान चलाते हुए सीओ सदर, सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर तथा महाप्रबंधक उद्योग की तीन सदस्यों वाली संयुक्त टीम का गठन कर इनकी जांच करने के निर्देश दिए।
साइकोट्रोपिक्स एवं नारकोटिक्स दवाइयों के उत्पादन से सम्बंधित कंपनियों की गहनता से सत्यापन व जाँच करना सुनिश्चित करें।
शुक्रवार को जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने साइकोट्रोपिक्स एवं नारकोटिक्स दवाइयों से सम्बंधित एक महत्वपूर्ण बैठक लेते हुए यह निर्देश जारी किए।
जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने बैठक में सूचनाओं के त्वरित आदान प्रदान हेतु व्हाट्सअप ग्रुप बनाने के साथ साथ कंपनियों के पर्चेज़ ऑर्डर (खरीददारी आदेश) पुलिस विभाग के साथ साझा करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें – हरिद्वार में बच्चों के स्कूल बैग का वजन हर क्लास के लिए हो गया फिक्स,
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए किए ड्रग्स का डायवर्जन न हो, निर्धारित कोटे एवं क्षमता से अधिक किसी भी कंपनी को साइकोट्रोपिक्स एवं नारकोटिक्स आदि प्रोडक्ट की सप्लाई न हो तथा किसी भी दशा में फर्जी खरीद–फरोख्त न हो।
उन्होंने नियम विरुद्ध कार्य करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने बांटे दायित्व, हरिद्वार के हिस्से आया एक पद
मिलावटखोर को लेकर सख्त सीएम धामी, जांच समिति गठित,3 दिन में देगी रिपोर्ट
Haridwar MP-त्रिवेंद्र रावत बोले हरिद्वार में बने हाईटेक हेलीपोर्ट