पहाड़ी महासभा का होली मिलन समारोह 9 मार्च को
हरिद्वार। पहाड़ी महासभा का होली मिलन समारोह 9 मार्च को मनाया जायेगा।
इस सम्बंध में महासभा की एक बैठक का आयोजन तरुण हिमालय स्थित कार्यालय पर किया गया।
यह भी पढ़ें – हरिद्वार के स्पा सेंटर में अचानक पहुंची पुलिस देख कर चौंक गए सब
बैठक को सम्बोधित करते हुए महासभा के अध्यक्ष तरुण व्यास ने कहा कि प्रति वर्ष की भॉति इस वर्ष भी पहाड़ी महासभा होली मिलन समारोह का आयोजन करेगी जो भव्य स्तर पर किया जायेगा।
समारोह में पहाड़ी संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण किया जायेगा तो फूलों से होली मनाई जायेगी।

व्यास ने कार्यक्रम को पार्थ सारथी हायर सकेंडरी स्कूल खड़खड़ी में करने का प्रस्ताव रखा जिसे बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पास कर दिया।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों से विचार करने के बाद अध्यक्ष तरुण व्यास ने कहा कि होली मिलन समारोह 9 मार्च को अपरान्ह 3 बजे से पार्थ सारथी सकेंडरी स्कूल खड़खड़ी में मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में समाज के बच्चें भी कार्यक्रम प्रस्तुत कर सकेंगे।
कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी प्रतिभागियों को महासभा की और से सम्मानित किया जायेगा।
बैठक में पहाड़ी महासभा के वरिष्ठ सदस्य जगत सिंह रावत, एस0पी0 चमोली, पूर्व अध्यक्ष सुभाष पुरोहित, दिनेश जोशी, अजय नेगी व पूर्व महासचिव दीपक पाण्डे तथा रमेश चन्द्र पंत, संजय नैथानी, विजय ग्वाड़ी व विजेन्द्र कंडारी उपस्थित थे।


More Stories
पहल -महिलाओं के अधिक गहने पहनने पर लगी रोक
Uttrakhand Patrkar Union मासिक बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा
Olivia International School ने मैथ कंपीटिशन में पहला स्थान पाकर लहराया परचम