February 27, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Joint Raid on medical store manny banned medicine seaj

हरिद्वार में अब मेडिकल स्टोर पर पकड़ी गई नारकोटिक्स की दवा

हरिद्वार में ANTF टीम ,ज्वालापुर पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में नारकोटिक्स दवाइयां बरामद

ज्वालापुर स्थित इंद्र मेडिकल स्टोर पर छापा, एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स, ड्रग इंस्पेक्टर और ज्वालापुर पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ज्वालापुर स्थित इंद्र मेडिकल स्टोर पर छापा मारा।

यह भी पढ़ें – FDA ने होली को लेकर बनाया खास प्लान, मावा और पनीर पर रहेगी कड़ी नजर

इस संयुक्त अभियान के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित नारकोटिक्स दवाइयां बरामद की गईं।

टीम ने मौके पर मौजूद दस्तावेजों की जांच की और मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया।ये नशीली दवाइयां हुईं बरामद

Joint Raid on medical store manny banned medicine seaj अधिकारियों के अनुसार, स्टोर से अल्प्राजोलम (Alprazolam), ट्रामाडोल (Tramadol), ब्यूप्रेनोर्फिन इंजेक्शन (Buprenorphine Injection), लॉराजेपाम (Lorazepam) और कोडीन सिरप (Codeine Syrup) भारी मात्रा में ज़ब्त किए गए।

ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि जिलेभर में अवैध रूप से और बिना डॉक्टर के सलाह के बिक रही narcotic और Psychotropic दवाइयों पर सख्त नजर रखी जा रही है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर्स और नशीली दवाओं की बिक्री करने वाले विक्रेताओं को किसी भी सूरत में माफ नहीं जाएगा।

पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार ऐसे मामलों में छापेमारी की जा रही है, और आगे भी पुलिस, नारकोटिक्स टीम तथा ड्रग विभाग के संयुक्त अभियान जारी रहेंगे।

जिला प्रशासन और ड्रग विभाग ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अवैध नशीली दवाओं की बिक्री की सूचना तुरंत संबंधित विभाग को दें, ताकि समाज को नशे की गिरफ्त से बचाया जा सके।पर छापा, एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज

About The Author