February 3, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Champion rejects Tikait's mediation, letter viral

चैम्पियन ने नही मानी राकेश टिकैत की मध्यस्ता

हरिद्वार। खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर पड़ाव सिंह चैंपियन के बीच हुए विवाद अभी शांत होने का नाम नही ले रहा है।

विवाद को शांत कर दोनों की बीच सुलह कराने आये किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की मध्यस्थता को कुंवर चैंपियन ने सिरे से नकार दिया है।

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट की गए दो पेज के बयान में चैंपियन ने राकेश टिकैत की मध्यस्थता को पूरी तरह से ठुकरा दिया है।

आपको बता दें कि खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक चैंपियन के बीच हुए विवाद की मध्यस्ता के लिए राकेश टिकैत हरिद्वार पहुंचे थे।

Champion rejects Tikait's mediation, letter viral मामले को शांत कराने के लिए पहले रानी देवयानी से मुलाकात की उसके बाद विधायक उमेश कुमार से मुलाकात की थी।

माना यह जा रहा था इस विवाद का निपटारा राकेश टिकैत करेंगे।

लेकिन चैंपियन के सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किए गए पत्र के बाद फिलहाल यह मामला शांत होता हुआ नहीं दिख रहा है।

चैंपियन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि इस आग में आप अपनी रोटी ना सके और मामले से दूर हो जाए।

About The Author