बागेश्वर। उत्तराखंड में एक और थूक कांड सामने आ रहा है। बागेश्वर में चल रहे उत्तरायणी मेले के दौरान इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल ही रह है।
यह भी पढ़े – क्या अपना ही वार्ड हार जाएंगे मदन कौशिक, बौखलाहट ऐसा ही कर रही इशारा
मसूरी कांड के बाद उत्तरायणी मेले क़े दौरान आई थूक कांड की तस्वीरों पर हिन्दू संघटन में आक्रोश है।
देखें थूक कांड की वायरल वीडियो
वीडियो सामने आने के बाद आई हिंदू जागरण मंच क़े कार्यकर्त्ताओं का बागेश्वर कोतवाली में जमकर हंगामा किया।
हंगामे के बाद आनन फानन में पुलिस ने आरोपी को दुकान से पकड़ा और तत्काल उसकी दुकान बंद करवाई।
जिसके बाद हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का गुस्सा शांत हुआ।
Breaking Point इस वीडियो की सत्यता को प्रमाणित नही करता है।
More Stories
Chandi Devi Mandir एक माह 17 दिन में 42 लाख हुए जमा
स्वामी प्रणवानंद बने स्वामी राजेंद्रानंद के उत्तराधिकारी
इंसाफ के लिए भटक रहा युवक, सदमे में परिवार