January 14, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

काँग्रेस ने जनसम्पर्क के माध्यम से चुनाव प्रचार में पकड़ी गति

 

मेयर प्रत्याशी अमरेश देवी ने समर्थकों के साथ किया जनसंपर्क

हरिद्वार। जनसंपर्क अभियान को गति प्रदान करते हुए कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी अमरेश देवी ने अपने समर्थकों के साथ मंगलवार को नगर निगम के वार्ड नं 21 शारदानगर, आर्यनगर 22, और 23 रामनगर में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया।

जनसंपर्क के दौरान स्थानीय निवासियों ने कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी का ज़ोरदार स्वागत करते हुए उनके पक्ष में मतदान करने का आश्वासन दिया।‌

यह भी पढ़े – दो गुटों में बटी भाजपा का फायदा उठा पाएगी काँग्रेस
इस मौके पर मेयर प्रत्याशी अमरेश देवी ने कांग्रेस वार्ड 21से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश भारद्वाज , वार्ड 22से दीपिका गुप्ता और वार्ड 23 शालु अहुजा के समर्थन में वोट करने की अपील की।

मेयर प्रत्याशी अमरेश देवी ने कहा कि जनता का समर्थन मिलने पर हरिद्वार का समुचित विकास सुनिश्चित किया जायेगा।

नगर निगम के सभी 60 वार्डों में सड़क, बिजली, पानी, सीवर सहित सभी मूलभूत सुविधाओं का जनता को लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा भाजपा ने हरिद्वार की जनता को ठगने का काम किया है। पांच वर्षों के उपरांत जनता को भाजपा को आईना दिखाने का अवसर मिला है।

इसमें चूक होने पर अगले पांच सालों तक जनता को भाजपा का दंश झेलना पड़ेगा। वहीं यूथ कांग्रेस के महासचिव एवं मेयर प्रत्याशी के पुत्र वरुण वालियान ने रोशनाबाद कोर्ट में वकीलों से जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की।

About The Author