January 14, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Bjp suspended 22 workers in Haridwar, shivalik and laksar nagar palika

भाजपा ने हरिद्वार, शिवालिक नगर और लक्सर पालिका में चलाया डण्डा

हरिद्वार। निकाय चुनाव में मुसीबत बने बागियों पर भाजपा ने चलाया डंडा।

हरिद्वार नगर निगम, शिवालिक और लक्सर पालिका से 22 कार्यकर्ताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

जिला अध्यक्ष संदीप गोयल की संस्तुति के आधार पर पार्टी ने अनुशासन हीनता के चकते 6 साल के लिए इन कार्यकर्ताओं को बाहर किया है।

खास खबर – हरिद्वार में दो धड़ो में बंटी भाजपा, एक तरफ़ निशंक दूसरी ओर त्रिवेंद्र

आपको बता दे कि हरिद्वार नगर निगम से 10 लोग अलग अकग वार्ड से भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है।

हरिद्वार नगर निगम में इन पर हुई कार्यवाही

जिसमे कई कई पार्षद भी है। इन दस लोगों में अनिल मिश्रा, वार्ड नंबर 19 से दीपक टंडन वार्ड नंबर 16 से बाबू सिंह, वार्ड नंबर29 से हिमांशु ओर 31 से राधे कृष्ण शर्मा, वार्ड32 से गौरव भाटिया, विक्की, विपिन गुप्ता वार्ड 38 से, शिवम 49 से, आशीष चौधरी वार्ड 56 से शामिल है।

शिवालिक नगर पालिका से चंद्रभान 6 वार्ड से जबकि 7 वार्ड से अमरदीप वार्ड 8 से सीमा चौधरी, सोनिया अरोड़ा वार्ड 11 से जबकि वार्ड 13 से सुनील कौशिक ओर दीपक नौटियाल पर भाजपा ने कार्यवाही की है।

लक्सर नगर पालिका से सुरेश वार्ड नम्बर 2 से जबकि वार्ड नम्बर 3 से अजय वर्मा और हरि भारद्वाज, विजेंद्र पांचाल वार्ड नम्बर 4 से , मगता हसन वार्ड नम्बर 8 जबकि वार्ड 10 से सचिन मित्तल पर कार्यवाही की गई है।

About The Author