देहरादून। उत्तराखंड पुलिस और I4C, गृह मंत्रालय ने मिलकर दक्षिण एशिया में सिम कार्ड भेजने वाले सिम कार्टेल का खुलासा किया है। जिसमे हरिद्वार के रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया रहा है। जिसके पास से पुलिस को 1816 सिमकार्ड, दो चैक बुक, 5 मोबाइल फोन व 2 बायोमैट्रिक डिवाइस बरामद किए है।
इन्ही सिमकार्ड से साइबर ठग बोलर भाले मासूम लोगों को अपना शिकार बनते हैं।
यह भी पढ़े – भू कानून और मूल निवास पर पहाड़ की दहाड़ से घबराई सरकार
पुलिस खुलासे में आरोपी के द्वारा अब तक 20 हजार से भी अधिक सिमकार्ड एशिया के देशों में भेजे जाने की बात सामने आई है।
दरअसल हरिद्वार के मंगलौर का रहने वाला यह आरोपी घर घर जाकर कई महिलाओं को फर्जी स्कीम के बहाने से कप सैट देने का लालच देकर उनका आधार कार्ड व बायोमैट्रिक मशीन पर अगूंठा लेकर उनके नाम पर फर्जी तरीके से सिम लेता था।
आई जी लॉ एंड आर्डर नीलेश भरणे ने घटना का खुलासा करते हुए बताया देहरादून निवासी व्यक्ति की शिकायत के बाद जब इस मे बारीकी से जांच की गई तो कई चौकाने वाले तथ्य सामने आए।
उन्होंने बताया कि साइबर अपराध में उपयोग होने वाले सिम की सप्लाई यह व्यक्ति करता था। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ में थाइलैंड, कंबोडिया, म्यामांर, सहित देश के कई राज्यों में साइबर ठगों को सीम देता था।
फर्जी तरीके से लिये गए इस सिमकार्ड को आरोपी चाइनीज व कंबोडिया से चल रहे Whatsapp OTP ग्रुप से साइबर ठगों को उपलब्ध कराता था। जिसमें उसे 3 रुपए से लेकर 50 रुपए हर OTP का मिलता था।
इनका यूज़ whatsapp व अन्य एप्लिकेशन एक्टिवेट कर मासूम लोगों को शिकार बनाया जाता था।
More Stories
थूक जेहाद पर उत्तराखंड पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Haridwar Jail में चल रही थी रामलीला, दो कैदियों ने उठाया फायदा हुए फुर्र
सावधान – QR code अपडेट करने के नाम पर हो रही धोखाधड़ी