December 21, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

हरदा के पहाड़ी ककड़ी के रायते का फॉलोवर्स ने Facebook पर फैलाया रायता

हरिद्वार। उत्तराखंड के उत्पादों को लेकर पूर्व मुख्य मंत्री हरीश रावत सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय रहते है।

पहाड़ी उत्पादों को लेकर वे स्वयं को इसका ब्रांड अम्बेसडर घोषित कर चुके है।

यह भी पढ़े – पूर्व भाजपा विधायक और अभिनेत्री के फिल्मी सीन पहुँचा थाने, वीडियो वायरल

हरीश रावत की फ़ानडु झोली पार्टी, आम, खीरा पार्टी राजनीतिक गलियारों में हमेशा चर्चा का विषय रही है।

हरीश रावत के इस अंदाज के सभी कायल है लेकिन मंगलवार को हरदा की सोशल मीडिया पोस्ट पर उनके फॉलोवर ने जमकर ट्रोल किया।

Ex cm uttrakhand Harish Rawat troll in social media

दरअसल हरीश रावत ने सोशल मीडया हैंडल पर पहाड़ी ककड़ी का रायता बनाने का एक वीडियो शेयर करते हुए अपने बचपन की याद का जिक्र किया फिर क्या था!

उनके फॉलोवर्स ने उनकी पोस्ट पर जमकर रायता फैलाया।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडया पर पहाड़ी ककड़ी का रायता बनाने का वीडियो क्या डाला उनके समर्थकों ने फेसबुक पर उनकी पोस्ट पर ही रायता फैला दिया।

Ex cm uttrakhand Harish Rawat troll in social mediaकई लोगों ने अपने कॉमेंट में उत्तराखंड में रायता फैलाने का जिम्मेदार ठहराया तो किसी ने उन्हें घर पर रह कर नाती पोतों कर साथ रह कर रायता बनाने की सलाह दे डाली

बहुत से से ऐसे समर्थक भी थे जिन्होंने हरीश रावत पर कटाक्ष करने वालो का जवाब भी दिया।

Ex cm uttrakhand Harish Rawat troll in social media
सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स की टिपण्णी का स्क्रीन शॉट्स

About The Author