November 9, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Uttrakhand congress's incharge Kumari Shailja take action on PCC committee

Uttarakhand Congress प्रभारी कुमारी शैलजा ने की बड़ी कार्यवाही

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने उत्तराखंड कांग्रेस में बड़ी कार्यवाही की है।

यह भी पढ़े – अंडरवर्ल्ड डॉन पीपी के संत बनने पर अखाड़ा नाराज, क्या पीपी रह पाएगा संत

शनिवार 7 September को जारी किए गए पत्र के अनुसार कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस संगठन व जिला ब्लॉक संगठन में स्थाई अस्थाई नियुक्ति की गई है उन सभी नियुक्तियों को प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने रद्द कर दिया है।

 

Uttrakhand congress's incharge Kumari Shailja take action on PCC committee
कुमारी शैलजा द्वारा उत्तराखंड कांग्रेस को लिखा गया पत्र

माना जा रहा है प्रदेश प्रभारी की यह कार्यवाही प्रदेश अध्यक्ष के लिए एक बड़ा झटका है।

दरअसल करन महारा को पूर्व उत्तराखंड प्रभारी रहे देवेंद्र यादव का करीबी माना जाता है।

पत्र लिख कर उत्तराखंड कांग्रेस में की गई इस कार्यवाही के पीछे भी यही वजह मानी जा रही है।

पत्र में कुमारी शैलजा ने लिखा है की उत्तराखंड प्रदेश संगठन, जिला/ब्लॉक संगठन में कुछ स्थाई एवम अस्थाई न्युक्तिया बिना एआईसीसी (AICC) के की गई है जिन्हे तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है।

इससे पूर्व बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष ने कुछ महामंत्री, सचिव, जिलों के जिलाध्यक्ष जिसमे हरिद्वार, पछवादून के अध्यक्ष, ब्लॉक के अध्यक्ष समेत कई नियुक्ति रद्द कर दी गई है।

About The Author