Rudrpryag adminstration arenge 10 LCD in ashtha path kedarnath
आस्था पथ पर भी होंगे बाबा केदारनाथ मंदिर के दर्शन
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में बाबा के दर्शन करने लिए पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर।
ख़ास खबर बाबा के दरबार में अगर आपने बनाई रील तो खैर नहीं
बाबा के आस्था पथ पर दर्शन का इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए एलसीडी लगाई गई है। जिसमे बाबा के दर्शन लगातार होते रहेंगे।
11 वें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ में दर्शन को देश- दुनियां से पहुँच रहे श्रद्धालुओं को भगवान शिव की महिमा का वर्णन अब आस्था पथ से भी दिखेगा।
जिला प्रशासन की पहल पर जिला पर्यटन विभाग के माध्यम से केदारपुरी में एलसीडी टीवी लगवाए गए हैं। 50 इंच के 10 टीवी आस्था पथ पर लगाए गए हैं।
आस्था पथ पर बाबा केदारनाथ के दर्शनों का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं को इन टीवी स्क्रीन पर बाबा केदारनाथ के मंदिर के लाइव दर्शन होंगे इसके साथ ही भगवान शिव की कथाएं एवं महिमाओं का दर्शन भी इस पर होगा।
इसके अलावा टीवी पर स्वास्थ्य एवं यात्रा से जुड़ी गाइडलाइंस भी प्रसारित की जाएंगी।
More Stories
Arihant group of Colleges दीपावली मेले में उत्साहित दिखे छात्र- छात्राएं
Haridwar News – विभागीय अधिकारियों के योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर मंत्री जी का मंथन
Deepawali 2025 हर समय अलर्ट मोड पर रहेगा स्वास्थ्य विभाग