Passengers bus got stuck in kotawali river Haridwar police rescue 22 peoples life
मौके पर रेस्क्यू के बाद सभी यात्रियों को सवारी की व्यवस्था कर उनके गंतव्य के लिए किया गया रवाना
हरिद्वार । सोमवार को चिड़ियापुर के पास उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस कोटा वाली नदी में फस गई है जिसमें कुल 22 यात्री फंसे हुए हैं और वह नदी की तरफ झुकाव में है किसी भी समय एक बड़ा हादसा हो सकता था।
खास खबर – खेल महाकुंभ को लेकर आ गई है आयोजन की तारीख
सूचना पर तत्काल चिड़ियापुर पिकेट पर मौजूद पुलिसकर्मी एवं थाना श्यामपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बस में से कुल 22 यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया और सभी यात्रियों को अन्य बस में बैठाकर अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया ।
बाद में बस को क्रेन की मदद से नदी से बाहर निकाला और बस को भी उसके गंतव्य के लिए रवाना किया गया ।
सभी यात्रियों ने और बस चालक / परिचालक ने पुलिस के कार्य की प्रशंसा कर धन्यवाद किया गया ।
More Stories
धर्म संसद के आयोजन पर संकट के बादल, प्रशासन की दो टूक न
कोटद्वार के युवाओं के लिए खुशखबरी, 29 दिसंबर को लगेगा रोजगार मेला
हरीश रावत के करीबी कांग्रेसी नेता के घर ED की छापेमारी