November 21, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

SIT arrested retired teacher in the case of patwari paper leak

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में 1 फरवरी से नई व्यवस्था लागू!

देहरादून उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में 1 फरवरी से आपको नई व्यवस्था देखने को मिलेगी.

पटवारी परीक्षा पेपर लीक मामले के बाद आयोग ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं.

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग सुरक्षा के मद्देनजर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं

यह भी पढ़ें धर्मनगरी हरिद्वार में लव जिहाद के मामले ने सबको चौंकाया

अध्यक्ष लोक सेवा आयोग डॉ. राकेश कुमार ने लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली सभी परीक्षाओं को व्यवस्थित एवं पारदर्शिता के साथ आयोजित कराये जाने तथा महत्वपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु आयोग के सचिव एवं परीक्षा नियंत्रक को निर्देश जारी किये हैं।

अध्यक्ष लोक सेवा आयोग द्वारा जारी निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि आयोग में समस्त गोपनीय अनुभागों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किये जाने के दृष्टिगत उन्हें केन्द्रीकृत स्थल पर ले जाने का निर्णय लिया जा चुका है।

डबल सुरक्षा का होगा घेरा

अब उक्त स्थल पर केवल अधिकृत व्यक्ति को ही द्विस्तरीय सुरक्षा जांच के पश्चात प्रवेश दिया जाएगा,

जिसमें Frisking, फिजिकल स्कैनिंग, बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन एवं चौबीस घण्टे सशस्त्र सुरक्षा गार्ड की तैनाती आदि शामिल हैं।

यहां कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए द्वार पर ही क्लॉक रूम स्थापित करते हुए उसमें लॉकर उपलब्ध कराए जाएंगे।

आयोग के गोपनीय अनुभागों की सिक्योरिटी ऑडिट / सुरक्षा समीक्षा हेतु सचिव परीक्षा नियन्त्रक एवं प्रोग्रामर, आई.टी. सैल आयोग की ओर से प्रतिभाग करेंगे।

इंटरनेट पर केवल सर्च सुविधा

गोपनीय / अतिगोपनीय अनुभागों में विषय विशेषज्ञों द्वारा इण्टरनेट एक्सेस उनके द्वारा केवल सर्च किये जाने तक ही सीमित रखा जाए।

हॉटस्पॉट डिस्सेबिल एवं इण्टरनेट के माध्यम से कोई भी सामग्री उक्त अनुभागों से बाहर न भेजी जा सके, इस हेतु आवश्यक प्रबन्ध किये जाएं।

विषय विशेषज्ञों हेतु ई-लाईब्रेरी एवं वांछित पुस्तकों की व्यवस्था अनुभाग में ही प्रदान की जाए।

सभी आवश्यक प्रक्रियाएं / व्यवस्थाएं जैसे सीसीटीवी कैमरे का संचालन, सीसीटीवी रिकॉर्डिंग का डाटा सुरक्षित रखा जाना,

विजिटर बुक एवं फोन कॉल

द्विस्तरीय जाँच सुरक्षा चक्र आदि सही प्रकार से निरन्तर संचालित हो रहे हैं, इस हेतु चेक लिस्ट तैयार की जाए तथा साप्ताहिक आधार पर क्रियान्वयन रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

गोपनीय अनुभागों की सीसीटीवी कैमरे की मॉनिटरिंग परीक्षा नियन्त्रक एवं अन्य अनुभागों की मॉनिटरिंग सचिव द्वारा सुनिश्चित की जाएगी।

आयोग के प्रवेश द्वार पर रखी गई विजिटर बुक एवं फोन कॉल विवरण का समय-समय पर निरीक्षण किया जाए।

विभिन्न परीक्षाओं के गोपनीय प्रश्न बैंक एवं प्रश्न पत्र की सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने हेतु डबल लॉक व्यवस्था लागू की जा चुकी है।

समस्त गोपनीय अनुभागों हेतु किसी भी प्रकार की ई-डिवाइस अंदर लाने या बाहर ले जाने पर पूर्ण प्रतिबन्ध रखा जाए।

जिसके लिए विस्तृत प्रक्रिया प्रस्ताव अनुमोदनार्थ तत्काल प्रस्तुत किया जाए।

परीक्षा भवन के प्रांगण में आयोग के समस्त वाहनों हेतु पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा चौपहिया एवं दुपहिया वाहनों हेतु स्थान निर्धारित करते हुए चिन्हांकन किया जाए।

About The Author