January 1, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

दिसंबर में इन दिनों मनसा देवी और चंडी देवी पर बंद रहेगा उड़न खटोला

कमल खड़का की रिपोर्ट

दिसंबर में इन दिनों मनसा देवी और चंडी देवी पर बंद रहेगा उड़न खटोला

हरिद्वार – दिसंबर के महीने में अगर आप हरिद्वार आकर मां मनसा देवी और मां चंडी देवी के दर्शन रूप से करना चाहते हैं.

तो आपके लिए खबर महत्वपूर्ण हो सकती है. दिसंबर के महीने में आपको इन दोनों प्रसिद्ध मंदिरों तक जाने के लिए पैदल रास्ता ही अपनाना पड़ सकता है.

उषा ब्रेको ने सोमवार से मनसा देवी मंदिर में चलने वाले रोपवे सर्विस को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया है.

सोमवार यानी 5 दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर तक मनसा देवी मंदिर तक उड़न खटोला की सर्विस बंद रहेगी.

यही नहीं चंडी देवी मंदिर पर भी रोपवे से दर्शन करना बाधित रहेगा.

उड़न खटोला का रखरखाव करने वाले उषा ब्रेको ने चंडी देवी मंदिर के रोपवे को 12 दिसंबर से 17 दिसंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया है.

दरअसल रोपवे के मेंटेनेंस को लेकर यह बंदी की गई है. हर साल रोपवे के मेंटेनेंस कार्यों के लिए इस तरह का बंदी की जाती है.

About The Author