December 22, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Case file in haridwar court against Gopal italiya

मोदी पर टिप्पणी को लेकर गोपाल ईटालिया बढ़ सकती है मुश्किलें

हरिद्वार- Pm Narendra Modi और उनकी माताजी हीराबेन के खिलाफ अपमानजनक बयान बाजी करने पर आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल ईटालिया के खिलाफ हरिद्वार कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है.

उनके खिलाफ जिला एवं सत्र न्यायालय हरिद्वार में ज्यूडशल मजिस्ट्रेट (2) की कोर्ट में एक परिवाद दायर किया गया है.

खास खबर – सीएम ने पिथौरागढ़ में लोगों की सुनी समस्या 

इसमें न्यायालय से गोपाल इटालिया को कोर्ट में तलब किए जाने की मांग करते हुए लोगों की भावनाओं को आहत करने के लिए दंडित किए जाने की मांग की गई है,

परिवाद में कहा गया है कि गोपाल इटालियन ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ सार्वजनिक रूप से अपमानजनक शब्दो का प्रयोग किया है.

जिससे उनकी और समस्त देशवासियों की भावनाये आहत हुई है,

परिवाद में कहा गया है कि गोपाल ने नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के भी खिलाफ भी अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है

और यह सब उसने अपनी राजनीतिक चमकाने के लिए किया है,

परिवाद में कहा गया कि गोपाल इटालिया लगातार इस तरह के बयान देते रहे हैं

और उन्होंने जो महिलाएं मंदिर और कथाओं में जाती हैं उनका शोषण किए जाने की बात कही है

एडवोकेट अरुण भदौरिया ने आईपीसी की धारा 499, 500 ,292, 293 ,505(2) आदि धाराओं में परिवाद दायर किया है.

और कोर्ट से गोपाल इटालिया को अदालत में तलब करने के गुजारिश की है।

इस संबंध में न्यायालय ने परिवादी एडवोकेट अरुण भदोरिया को 21 नवंबर को अपने बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है।

About The Author