Retired IPS officer will be new chairmen of UKSSSC Uttrakhand
Dehradun- पिछले काफी समय से चर्चाओं का केंद्र बनी UKSSSC से बुधवार को अच्छी खबर सुनने को मिली.
UKSSSC में अब पूर्व आईपीएस अधिकारी जीएस मर्तोलिया को चेयरमैन बनाया गया है.
सीएम पुष्कर सिंह धामी के इस निर्णय को लेकर सोशल मिडिया में खासी चर्चा हो रहीहै.
दरअसल मर्तोलिया अपनी सादगी और ईमानदारी के लिए उत्तराखंड में फेमस है.
गणेश सिंह मर्तोलिया (रिटायर्ड IPS) को कड़क और ठेठ पहाड़ी छवि वाले मर्तोलिया से सभी को पारदर्शी व्यवस्था की उम्मीद के तौर पर देखा जा रहा है.


More Stories
Haridwar Kumbh 2027 अखाड़ा परिषद अध्यक्ष की नसीहत पर रूपेंद्र प्रकाश का पलटवार
NHM Uttrakhand राज्य स्तरीय अधिवेशन में उठी मांग पर मंत्री की बड़ी घोषणा
Dayanand Saraswati – आर्य समाजियों ने कुछ इस तरह दिया महर्षि के सिद्धांतों का संदेश