श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के तत्वाधान में परशुराम घाट गोविंदपुरी हरिद्वार में नवरात्रि के पावन अवसर पर
नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा के नवम दिवस कथा व्यास भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने बताया
सनातन हिंदू धर्म में नवरात्रि प्रमुख धार्मिक उत्सवों में शामिल है, जिसमें 9 दिन तक मां जगदम्बा की अलग- अलग रूपों में पूजा होती है.
घरों से लेकर मंदिरों व पांडालों मैं हर जगह नवरात्रि के पावन अवसर पर मां भगवती का पूजन अनेकों अनेक विधि द्वारा किया जाता है
जिनमें मां को प्रसन्न करने की एक विधि यज्ञ की भी है.
आज पूर्णाहुति के पावन अवसर पर भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण ने बताया
मां भगवती के यज्ञों के बारे में श्रीमद्देवी भागवत पुराण में वेद व्यास जी ने विस्तार से किया है.
शास्त्री ने बताया कि देवी भागवत पुराण में मां भगवती का यज्ञों की जानकारी व्यास ऋषि ने राजा जनमेजय को दी है,
जिसमें जनमेजय के भगवती जगदंबिका के अनुष्ठान की उचित विधि पूछने पर व्यासजी यज्ञ के तीन प्रकार के यज्ञ बताए है
सात्विक यज्ञ, राजस यज्ञ और तामस यज्ञ बताते हैं. इनमें मुनियों के लिए सात्विक, राजाओं के लिए राजस और राक्षसों के लिए तामस यज्ञ होते हैं.
व्यास ऋषि के अनुसार जब देश, काल, द्रव्य, मंत्र, ब्राह्मण और श्रद्धा सात्विक हो यानि हरिद्वार
आदि पवित्र स्थान पर उत्तरायण का समय न्याय से कमाया हुआ द्रव्य वैदिक मंत्र क्षोत्रीय ब्राह्मण और श्रद्धा हो उसे सात्विक यज्ञ कहते हैं.
एवं षोडशोपचार के साथ तन मन धन अर्पण करते हुए विधि-विधान से किया गया यज्ञ राज श्री यज्ञ कहलाता है
इसी तरह जो यज्ञ अभिमान से भरा हो जिसमें निरपराध पशुओं की बलि दी जाती हो वह तामसिक यज्ञ होता है
शास्त्री जी ने बताया कि इन सभी यज्ञ में से श्रीमद्देवी भागवत पुराण में सर्वश्रेष्ठ यज्ञ ज्ञानियों व वैरागियों द्वारा किए जाने वाले मानस यज्ञ को बताया गया है,
इस अवसर पर पंडित अधीर कौशिक जीने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा
कि आज श्री अखंड परशुराम अखाड़े के द्वारा बिना विघ्न बाधा के सभी के सहयोग से आज मां भगवती का दिव्य यज्ञ करते हुए
पूर्णाहुति दी गई पंडित अधीर कौशिक ने बताया नवरात्रि के पावन अवसर पर श्री अखंड परशुराम अखाड़ा द्वारा
की जाने वाली श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन एक संकल्प के साथ किया गया
सनातन धर्म का प्रचार प्रसार हो एवं उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी की आत्मा को शांति मिले एवं हत्यारों को फासी के सजा हो एवं समाज में फैल रही
कुरीतियों समाप्त हो सभी के ऊपर मां भगवती की कृपा बनी रहे
More Stories
IPS Lokeshwar Singh अब UN के इस संगठन में देंगे अपनी सेवाएं
Cough Syrup – राजस्थान-मध्यप्रदेश में बच्चों की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, एडवाइजरी लागू
Juna Akhada- पवित्र छड़ी यात्रा पहुंची दक्षेश्वर महादेव मंदिर