देहरादून- इधर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के ऊपर इस्तीफे की तलवार लटकी हुई है
और उधर उनका एक ओर विवाद उत्तराखंड की राजनितिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
सीएम धामी के वीआईपी कल्चर को मुँह चिढ़ता यह पत्र विपक्ष के लिए नया मुद्दा भी बनता दिखाई दे रह है.
प्रेमचंद अग्रवाल के पीआरओ की एक चिट्टी शोशल मिडिया मे सुर्खियाँ बटोर रही है.
दरअसल प्रेमचंद अग्रवाल के पीआरओ ताजेन्द्र सिंह नेगी ने रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी को पत्र लिखा है.
इस पत्र में डीएम से मंत्री जी के रिश्तेदारों के लिए वीआईपी व्यबस्था कराने की बात कर रहे है.
पत्र में मंत्री जी के पाँच रिस्तेदारो के लिए हेलीकॉप्टर की टिकट तक किये जाने की बात कही है.
More Stories
पाकिस्तान को लेकर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के बड़े बोल- “2031 तक बदल जायेगा नक्शा…”
Khanpur Sidcul- चैंपियन और उमेश फिर आमने-सामने
Haridwar Property – हरिद्वार रुड़की के इस इलाके में प्रॉपर्टी लेने से पहले यह खबर जरूर पढ़ें