प्रशांत शर्मा ने विद्यालय टॉप कर एम. सी. एस. बाल विद्या पीठ विद्यालय, कनखल का किया नाम रोशन”
हरिद्वार। घोषित हुए कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम में विद्यालय एम. सी. एस. बाल विद्या पीठ का परिणाम 98% रहा।
जिसमे साइंस ग्रुप के (पी. सी. एम.) ग्रुप के प्रशांत शर्मा ने सर्वोच्च 93% अंक प्राप्त करके
अपने माँता पिता के साथ – साथ अपने विद्यालय का नाम भी रोशन किया।
इसी के साथ साइंस (पी. सी.एम.) ग्रुप के नितिश धीमान ने 91% व मानविकी समूह की मान्य शर्मा ने 91% अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
इसी के साथ ही पांच विद्यार्थियो ने 85% से 90% के बिच में अंक प्राप्त किये।
घोसित हुए कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम में कोई भी अनुतीर्ण नही हुवा।
जिसमे व्योम कुमार राणा व सोनिका ने 95.6% अंक प्राप्त किये। कुल विद्यार्थियो ने 80% से उपर अंक प्राप्त किये।
विद्यालय की तरफ से सभी उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियो को बधाई सन्देश प्रेषित कर, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।
More Stories
हर की पौड़ी पर विशेष प्रार्थना सभा का किया गया आयोजन
मांगे पूरी न होने पर उत्तराखंड पॉवर लेखा एसोसिएशन का हल्ला बोल
Olivia International School पहुँची फायर ब्रिगेड की टीम