Men fall in dawn in deep gorge during take selfy
सेल्फी लेते हुए खाई में गिरा युवक, SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
थाना देवप्रयाग द्वारा SDRF को सूचित कराया गया कि तोता घाटी मंदिर के पास एक व्यक्ति फोटो खींचते समय खाई में गिर गया है।
सूचना प्राप्त होने पर SDRF पोस्ट ब्यासी से रेस्क्यू टीम हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह के हमराह तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।
गहरी खाई में उतरकर टीम द्वारा युवक तक पहुंच बनाई गई ।
गौरतलब है कि बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी के पास युवक नाम मिंटू पुत्र दिलीप मंडल
निवासी दिल्ली कैंट प्रह्लाद पुर गांव पालम दिल्ली , उम्र 29 वर्ष सेल्फी लेते वक्त गहरी खाई में गिर गया था।
इस हादसे में युवक की मौत मौके पर ही हो गयी ।
More Stories
Chandi Devi Mandir एक माह 17 दिन में 42 लाख हुए जमा
इंसाफ के लिए भटक रहा युवक, सदमे में परिवार
Mansa Devi Mandir सीढ़ी मार्ग अन्य व्यवस्थाओं को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय