3 persons dead in road accident in champawat
चंपावत – गहतोड़ी परिवार पर टूटा कहर, संडक दुर्घटना में 3 लोगों की मौत
ये लोग हरिद्वार से पिंडदान कर चम्पावत लौट रहे थे।
शुक्रवार को 0130 पर सूचना मिली पाटी से 01 किमी0 पहले एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया हैं।
सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर रेस्क्यू के लिए रवाना हो गई।
एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि आल्टो कार ,नम्बर UK03A 7566 में 04 लोग सवार थे।
जिसमे 02 महिला व 02 पुरुष थे। जो की हरिद्वार से अपने परिजनों का शराद कर अपने घर पाटी को ओर आ रहे थे।
पाटी से 01 किमी0 पहले वाहन अनियंत्रित होकर 250 मीटर गहरी खाई में गिर गया।
जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई व 03 लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा 250 मीटर गहरी खाई में उतरकर रोप की सहायता से वाहन तक अपनी पहुंच बनाई।
सर्वप्रथम घायल महिला को रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।
01 महिला तथा दोनो पुरुष के शवों को बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
मृतकों के नाम
1 चालक बसंत गहतोड़ी निवासी ग्राम लखनपुर लड़ा थाना पाटी जनपद चंपावत उम्र 52 वर्ष
2 प्रदीप गहतोड़ी ग्राम लखनपुर लड़ा हाल न्यू कॉलोनी पाटी थाना पाटी जनपद चंपावत उम्र 48 वर्ष।
3 देवकी देवी निवासी ग्राम लखनपुर लड़ा हाल न्यू कॉलोनी पाटी थाना पाटी जनपद चंपावत उम्र 68 वर्ष
घायल का नाम
1 मंजू गहतोडी निवासी ग्राम लखनपुर लड़ा हाल न्यू कॉलोनी पाटी थाना पाटी जिला चंपावत उम्र 45 वर्ष।
More Stories
भूमि खुर्दबुर्द के आरोपों पर बोले तोष जैन
महिलाओं के लिए आंगनबाड़ी में निकली नौकरियां, ऑनलाइन होगा आवेदन
योगाचार्य सोनिया ने की मेयर पद की दमदार दावेदारी