Swami Narayan Seva Mission ornised computar workshop
हरिद्वार। बुधवार को स्वामी नारायण सेवा मिशन सोसाइटी हरिद्वार एवं लर्निंग लिंक फाउंडेशन दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान से एक निशुल्क कंप्यूटर डिजिटल लर्निंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय तिबड़ी हरिद्वार में आयोजित workshop में कम्प्यूटर शिक्षा से वंचित बच्चों को इस डिजिटल वर्कशॉप के माध्यम से कंप्यूटर की जानकारी दी गई
वर्कशॉप में आए लर्निंग लिंक फाउंडेशन के प्रशिक्षक मनीष शर्मा द्वारा छोटे बच्चो को कंप्यूटर बेसिक एवं उसके उपयोग की जानकारी दी गई
आयोजित वर्कशॉप में स्वामी नारायण सेवा मिशन संस्था के संस्थापक विश्वास सक्सेना ने कहा है की संस्था विगत कई प्राइमरी स्कूल में छोटे बच्चो हेतु इस प्रकार के शिविर का आयोजन करती आ रही है।
तो भविष्य में भी कंप्यूटर शिक्षा से वंचित बच्चों को इस प्रकार की वर्कशॉप के माध्यम से उनको जानकारी दी जाती रहेगी
शिविर में उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी डॉ विशाल गर्ग ने कंप्यूटर शिक्षा को शिक्षा का एक महत्वपूर्ण अंग बताया है
और कहा है की कंप्यूटर ज्ञान हर बच्चे के लिए बहुत जरूरी है और इस क्षेत्र में स्वामी नारायण सेवा मिशन संस्था बहुत अच्छा कार्य कर रही है इन जरूरतमंद छोटे बच्चो को कंप्यूटर शिक्षा देकर
वर्कशॉप में प्राथमिक विद्यालय तिबड़ी की प्रधानाचार्य रमा वैश्य जी ने संस्था के कार्यों की सहारना की।
कहा की स्वामी नारायण सेवा मिशन संस्था विगत कई वर्ष से छोटे बच्चो की शिक्षा एवं स्वास्थ्य को लेकर हरिद्वार में विभिन्न प्राथमिक विद्यालय में इस प्रकार के शिविर लगाती आ रही है


More Stories
Amit Shah के हरिद्वार दौरे पर यातायात प्लान में रहेगा बदलाव
Tulsi Manas Mandir स्वामी अर्जुन पूरी पंचतत्व में विलीन, संतों ने किया नमन
Makar Sankranti – उत्तरैणी कौथिग में पहाड़ी गीतों पर जमकर थिरके लोग