December 22, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

uttrakhand-sdrf-rescue-in-near-tihari-save-one-men

uttrakhand-sdrf-rescue-in-near-tihari-save-one-men

टिहरी के पास खाई में गिरा वाहन, SDRF ने चलाया रेस्क्यू अभियान

*टिहरी। ब्यासी के पास खाई में गिरा वाहन SDRF Uttrakhand ने किया सफल रेस्क्यू।

बुधवार की देर रात्रि एसडीआरएफ टीम को थाना ब्यासी से सूचना मिली कि ब्यासी से 1 किलोमीटर आगे एक वाहन गहरी खाई में गिर गया है।

सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट ब्यासी से आरक्षी हिमांशु नेगी के नेतृत्व में टीम तत्काल रवाना हुई।

एसडीआरएफ टीम के घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि ट्रक जिसमें 02 लोग सवार थे, ब्यासी से 01 किमी0 दूर वाहन के अनियंत्रित होने पर वाहन लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया।

जिसमे से 01 युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। व ड्राईवर अपना वाहन छोड़कर भाग गया।

एसडीआरएफ टीम द्वारा अत्यंत विषम परिस्थितियों व रात्रि के घनघोर अंधेरे में गहरी खाई में उतरकर घायल व्यक्ति तक अपनी पहुंच बनाई व उक्त व्यक्ति को रोप के माध्यम से खाई से बाहर निकालकर उपचार हेतु 108 के माध्यम से ऋषिकेश एम्स अस्पताल भेजा गया।

About The Author