पौड़ी गढ़वाल(अरुण शर्मा)। उत्तराखंड में मंगलवार हादसों वाला सोमवार रहा।
पहले बारात की गाड़ी खाई में गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई तो वही पौड़ी गढ़वाल में शिक्षकों से भरी कार खाई में जा गिरी।
कर में 5 लोग सवार थे जिसमें 3 की मौके पर ही मौत हो गई जानकी 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को SDRF ने रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया जबकि शवो को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जनकरी के अनुसर कोतवाली कोटद्वार दुगडडा फतेहपुर बैंड के पास एक कार खाई में गिर गई।
UK 15 C 0853 नम्बर का वाहन कोटद्वार से गुमखाल की ओर जा रही थी जिसमें सभी शिक्षक सवार थे।
दुगडडा फतेहपुर बैंड के पास वाहन अनियंत्रित होकर 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी। जिसमें कुल 5 लोग सवार थे जिनमें तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई व दो लोग गंभीर रूप से घायल है |
एसडीआरएफ टीम द्वारा दोनों घायल व्यक्तियों को उपचार हेतु 108 के माध्यम से कोटद्वार अस्पताल भेजा गया। व मृतकों में 01पुरुष और 02 महिलाएं हैं।
जिनके शवों को एसडीआरएफ टीम द्वारा खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस को सुपुर्द किया।
*घायलों के नाम*
(1)अरुण कुमार s/oबाबूलाल R/Oसत्येंद्र नगर कोटद्वार उम्र 30 वर्ष
(2)ड्राइवर जयवीर s/oरघुवीर सिंह R/Oरतनपुर सुकरो कोटद्वार उम्र 58 वर्ष
*मृतकों के नाम*
(1) पूनम रावत w/oप्रद्युमन उम्र 45 वर्ष है R/Oमानपुर कोटद्वार
(2)वंदना भंडारी w/oनरेंद्र सिंह भंडारी R/O शिवपुर मानपुर कोटद्वार उम्र 42 वर्ष
(3) दीपक शाह s/oउत्तम सिंह R/Oशिवपुर उम्र 38 वर्ष


More Stories
Guru Teg Bahadur Singh 350 वी जयंती पर जुटी बड़ी हस्तियां
Dayanand Saraswati – आर्य समाजियों ने कुछ इस तरह दिया महर्षि के सिद्धांतों का संदेश
अगले 3 दिन बंद रहेगा प्रेमनगर आश्रम वाला यह रोड