December 4, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022, चौथे चरण का मतदान शुरू, वोटरों में उत्साह

लखनऊ(अरुण शर्मा)। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान शुरू हो गया है।

कड़ी सुरक्षा में बीच सुबह 7 बजे से मतदान शुरू और मतदान शुरू होते ही लोग वोटिंग के लिए लाइनों में लग गए।

आपको बता दे कि चौथे चरण में 59 सीटों पर वोटिंग किया जाना है।

यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में लखनऊ सहित 9 जिलों में 23 फरवरी को वोटिंग होगी।

इसमें पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा जिले शामिल हैं। चौथे चरण में सबसे अधिक 14 सुरक्षित सीटें हैं।

Reserved seats- इन सुरक्षित सीटों के नाम पूरनपुर, श्रीनगर, कस्ता, हरगांव, सिधौली, मिश्रिख, गोपामऊ, सफीपुर, सांडी, मोहान, मलिहाबाद, मोहनलालगंज, बछरावां और नरैनी हैं।
पांच जनवरी को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार चौथे चरण में कुल 2,12,90,564 मतदाता हैं। इसमें 1,14,03,306 पुरुष, 98,86,286 महिला व 972 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं।

चौथे चरण के कुछ बड़े चेहरे-

बृजेश पाठक (योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री, लखनऊ कैंट)
आशुतोष टंडन (योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री, लखनऊ पूर्व)
राजेश्वर सिंह (पूर्व ED अधिकारी, बीजेपी, सरोजनीनगर)
अभिषेक मिश्र (सपा, सरोजनीनगर, सपा सरकार में मंत्री रहे)
अदिति सिंह (बीजेपी, रायबरेली सदर, कांग्रेस से बीजेपी में गईं)

मनोज कुमार पांडेय (सपा, रायबरेली के ऊंचाहार से, अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे) पूजा शुक्ला (सपा, लखनऊ उत्तर, सीएम योगी को 2017 में काला झंडा दिखाया था, जेल गईं)
रविदास मेहरोत्रा (सपा, लखनऊ मध्य, सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री थे)

नितिन अग्रवाल (बीजेपी, हरदोई सदर, सपा विधायक रहते हुए बीजेपी ने विधानसभा उपाध्यक्ष बनाया था)
आशा सिंह (कांग्रेस, उन्नाव सदर, माखी रेप कांड की पीड़ित की मां हैं)

About The Author